-4.2 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होने वाला है जारी

Must read


UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को निर्देश दिया है कि कांस्टेबल रिजल्ट तैयार कर इसे इसी महीने के अंत तक जारी किया जाए.

मुख्यमंत्री कार्यालय और उनकी निजी वेबसाइट से इस संबंध में एक एक्स पोस्ट किया गया है. एक्स में लिखा गया है, “इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करें. भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें और परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ.” UPPBPB ने आयोजित इस परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त, 2024 को किया था, जबकि दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त, 2024 को संपन्न हुआ था. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

राज्य के 67 जिलों में स्थित 1,174 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. कदाचार रोकने के लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसमें बायोमेट्रिक सत्यापन, फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें पहले चरण में 28.91 लाख और दूसरे चरण में 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. हालांकि, पहले चरण में 31.38 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

परीक्षा के हर चरण के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, और उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024 थी. अब उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
200000 की चाहिए सैलरी, तो ITBP, CRPF, BSF, SSB में पाएं नौकरी, निकली है बंपर वैकेंसी

Tags: UP police, UP Police Exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article