UP Police Constable Result : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 को लेकर बड़ा अपडेट है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. 60 हजार से अधिक कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए करीब 32 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी. इसमें शामिल हुए युवा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की के बाद अब रिजल्ट भी किसी समय जारी हो सकता है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए थे. इसके माध्यम से कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होनी है. पहले इस भर्ती के लिए परीक्षा फरवरी में हुई थी. जिसका पेपर लीक हो गया था. फिर दोबारा परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दस पालियों में आयोजित की गई थी. UPPBPB द्वारा UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रोविजनल आंसर-की 10 सितंबर 2024 को जारी की गई थी.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:44 IST