UP Police Result : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सवाल है कि क्या योगी सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करके प्रदेश के 32 लाख युवाओं को दीपावली का तोहफा देगी? उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर चुका है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकेगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद इसलिए है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती बोर्ड को इसी माह के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए हैं. 60 हजार से अधिक सिपाही के पदों के लिए 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. जिसमें से करीब 32 लाख ने परीक्षा दी थी.
पेपर लीक होने से रद्द हो गई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले इसी साल फरवरी में आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद दोबारा इसका आयोजन बीते अगस्त महीने की 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख को किया गया था.
कितनी मिलेगी यूपी पुलिस कांस्टेबल को सैलरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल का वेतनमान (6वां सीपीसी) 5200-20200 रुपये है. जबकि ग्रेड पे 2000 रुपये है. 6वें सीपीसी के अनुसार प्रारंभिक मूल वेतन 7200 रुपये, 7वें सीपीसी के अनुसार प्रारंभिक मूल वेतन 21700 रुपये है. सकल मासिक वेतन 30 से 40 हजार रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें
Police Bharti : दीपावली पर आई खुशखबरी, उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका
कभी पढ़ाते थे इंजीनियरिंग, प्रोफेसर साहब अब तल रहे पकौड़ा, AI और साइबर सिक्योरिटी की लहर में गई नौकरी
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Constable recruitment, Exam result, UP police
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:21 IST