Last Updated:
Success Story, HAS Officer: कई प्रतिभाएं ऐसी होती हैं, जो तब तक हार नही मानती, जब तक उन्हें सफलता न मिल जाए. यह कहानी भी एक ऐसे ही युवा की है, जिसने तय कर लिया कि उसे प्रशासनिक अधिकारी बनना है, तो बनकर ही दम…और पढ़ें
Success Story, HAS Officer: अक्सर यह देखा जाता है कि माता पिता अच्छी पढ़ाई के लिए बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते हैं, लेकिन कई बार साधारण सरकारी स्कूलों से निकले बच्चे भी कमाल कर देते हैं. यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक गांव के प्रायमरी स्कूल से पढ़ाई की एक बाद एक कई नौकरियां की, लेकिन उसका सपना अधिकारी बनना था, लिहाजा वह उसके लिए प्रयास करता रहा. आखिरकार उसने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा (HAS Exam) पास कर ही ली.
HAS Rahul Dhiman Story: यह कहानी है राहुल धीमान की. राहुल हिमाचल प्रदेश के कोटला पंचायत के रहने वाले हैं. उन्होंने तीसरी बार में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा (HAS) पास की है. राहुल धीमान की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला से हुई. दसवीं तक की पढ़ाई उन्होंने इसी स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने राजकीय संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. साल 2022 में राहुल धीमान ने राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.
Rahul Dhiman News: राहुल को मिलती गईं नौकरियां
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) का कोर्स पूरा करने के बाद जनवरी 2022 में राहुल का सेलेक्शन जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पद पर हो गया, जिसके बाद उन्होंने मार्च 2023 में हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (Himachal Pradesh Power Corporation) में नौकरी शुरू कर दी. इसके बाद भी वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते रहे.
IAS, PCS की तैयारी कराते हैं ये ‘बाबा’, बायोलॉजी से किया B.Sc, टीचर की नौकरी छोड़ बने संन्यासी
Success Story of Naib Tehsildar: इंजीनियर से बने नायब तहसीलदार
जूनियर इंजीनियर की नौकरी के दौरान ही राहुल का सेलेक्शन 26 मई 2023 को नायब तहसीलदार के पद पर हो गया. इसके बाद भी उन्होंने तीसरी बार हिमाचल प्रदेश प्रशासिनक सेवा परीक्षा दी. अभी 2024 दिसंबर में नतीजे घोषित हुए, तो राहुल धीमान ने इस परीक्षा में 11वां स्थान हासिल किया. इस तरह अब वह नायब तहसीलदार से HAS अधिकारी बन गए हैं. राहुल की यह कहानी उन युवाओं को प्रेरित करने वाली है, जो प्रशासनिक सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
IAS बनने का सपना देखने वाली लड़की ने ये क्या किया? सब रह गए दंग