SSC Exam 2025, SSC Exam 2025 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 परीक्षा 2024 और जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 (GD Constable Exam) के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं. अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है, तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. यही नहीं, ‘ग्रेड सी’ स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए होने वाले स्किल टेस्ट की तारीख भी जारी की गई है.
SSC GD Constable Exam 2025: कब होगी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा
एसएससी ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तारीखें घोषित की हैं. यह परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. जीडी कांस्टेबल की परीक्षाएं 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 तक लगातार आयोजित की जाएंगी. गौरतलब है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आदि विभागों में 39,481 पदों पर भर्तियां होनी हैं. ऐसे में अगर आपने भी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई किया है, तो अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें.
SSC CGL Tier 2 Exam 2025: एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा कब?
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 2 की तारीखें जारी की हैं. उसके मुताबिक, एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा जनवरी में होगी. इसकी परीक्षाएं 18, 19, 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी. इससे पहले एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 तक हुई थी, हालांकि अभी तक आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 17,727 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
Govt Jobs: 23 हजार सरकारी नौकरियां, 56000 तक मिलेगी सैलेरी
ग्रेड सी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट 6 दिसंबर को
कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट की तारीख भी घोषित की है. ग्रेड सी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट 6 दिसंबर को होगा. इसलिए, अगर आपने इसके लिए अप्लाई किया है, तो इसके स्किल टेस्ट की तैयारी अभी से शुरू कर दें.
Sarkari Naukri: अगर मिल गई यह सरकारी नौकरी, तो हर महीने पाएंगे बंपर सैलेरी
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 11:01 IST