14.2 C
Munich
Monday, November 25, 2024

UP Police Constable Result: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एक जैसे अंक आने पर कैसे बनेगा सरकारी रिजल्ट?

Must read


नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. उनमें से करीब 32 लाख ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं चेक कर सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पहले चरण में करीब 28.91 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं, 19.26 लाख उम्मीदवारों ने दूसरे चरण में भर्ती परीक्षा दी थी. इतने लाख अभ्यर्थियों में से कई कैंडिडेट्स के मार्क्स सेम भी हो सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस स्थिति में यूपी पुलिस मेरिट कैसे तैयार की जाएगी. आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले जानिए इस सवाल का जवाब (UP Police Sarkari Result).

UP Police Merit List: यूपी पुलिस मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल सरकारी रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले यूपी पुलिस आंसर की रिलीज की जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 में कई अभ्यर्थियों के समान अंक भी आ सकते हैं. अगर दो या उससे ज्यादा अभ्यर्थी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एक जैसे अंक हासिल करते हैं तो उन कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी, जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में 2 साल तक काम करने का अनुभव हो.

यह भी पढ़ें- यूपी सीएम के आदेश पर जल्द जारी होगा सरकारी रिजल्ट, नोट करें लेटेस्ट अपडेट्स 

UP Police Constable Exam Result: उम्र का भी पड़ेगा असर
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम में समान अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स अगर ऊपर लिखी रिक्वायरमेंट पूरी नहीं करते हैं तो उनकी उम्र के हिसाब से सरकारी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में जिस अभ्यर्थी की उम्र ज्यादा होगी, इस अटेंप्ट में उसे ही वरीयता दी जाएगी. उन्हें यूपी पुलिस मेरिट लिस्ट में ऊपर रखा जाएगा. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में कोई इंटरव्यू नहीं होता है और न ही कोई वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर? एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर

Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article