Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Job In Abroad: मुरादाबाद सेवायोजन विभाग ने जर्मनी, इजराइल और जापान में केयरटेकर, केयरगिवर, नर्सिंग के पदों के लिए नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. सैलरी लाखों में है. इ…और पढ़ें
सेवायोजन विभाग से विदेश की निकली भर्ती।
हाइलाइट्स
- जर्मनी, इजराइल, जापान में केयरटेकर, नर्सिंग की भर्ती.
- आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है.
- सैलरी लाखों में, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य.
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: जो लोग जर्मनी इजराइल और जापान में केयरटेकर, केयरगिवर, नर्सिंग की नौकरी करना चाहते हैं. उनके लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. मुरादाबाद में सेवायोजन विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके माध्यम से आप अपनी पसंदीदा नौकरी की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए सैलरी भी लाखों रुपए मंथली है.
इतनी मिलेगी सैलेरी
सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से जापान में केयरगिवर व केयरटेकर हेतु वेतन लगभग 116976 रुपए प्रतिमाह, जर्मनी में नर्सिंग हेतु वेतन लगभग-229925 रुपए प्रतिमाह और इजराइल में केयरगिवर व पेशेन्टकेयर हेतु वेतन लगभग 131818 रुपए प्रतिमाह के पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों की मांग की गयी है. जिसका नोटिफिकेशन सेवायोजन विभाग के rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.
पोर्टल से करें जानकारी प्राप्त
सहायक सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं. पोर्टल पर ही ओवरसीज जॉब आइकॉन के अंदर अगर कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी देखना चाहता हैं. तो जर्मनी, जापान और इजरायल इन तीन देशों के लिए वैकेंसी वहां पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इजराइल में टोटल वैकेंसी 5000 हैं. इसी प्रकार जर्मनी में टोटल वैकेंसी है एवं जापान में 50 वैकेंसी निकली हुई है. यह तीनों ही वैकेंसी एएनएम जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के लिए 250 है. जो भी इस योग्यता को धारण करते हैं वह इसमें अप्लाई कर सकते हैं. यह वैकेंसी 28 फरवरी तक के लिए है. जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इसराइल में 25 साल से 45 साल तक के अभियर्थियों की डिमांड की गई है. जर्मनी में 24 से 40 साल और जापान में 20 से 27 साल निर्धारित की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर जब से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है कि उसे क्या-क्या दस्तावेज तैयार रखना हैं. और किन क्वालिफिकेशन के लोगों के लिए भर्ती निकली है.
Moradabad,Uttar Pradesh
February 14, 2025, 12:04 IST
जापान, जर्मनी और इजराइल में नौकरी का मौका…लाखों में है सैलरी