4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

AIIMS में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें

Must read


AIIMS Patna Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक शानदार अवसर है. इसके लिए एम्स ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एम्स के इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 7 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आपका भी मन यहां काम करने का है, तो दिए गए इन तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

एम्स में इन पदों पर होगी बहाली 
एम्स पटना के विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है. इसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.

एम्स में फॉर्म के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क- 1500 रुपये
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क- 1200 रुपये
भूतपूर्व सैनिक/महिला/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य

एम्स में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
जो कोई भी उम्मीदवार एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

एम्स में नौकरी पाने की क्या है आवश्यक योग्यता
एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एम्स में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
एम्स पटना भर्ती 2024 के जरिए जो भी उम्मीदवार चयनित होते हैं, उन्हें सैलरी के तौर पर 7वें सीपीसी, मैट्रिक्स के लेवल – 11 के अनुसार 67700 रुपये मिलेगा. साथ ही एनपीए और स्वीकार्य सामान्य भत्ते भी मिलेंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
AIIMS Patna Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
AIIMS Patna Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

एम्स में ऐसे होगा सेलेक्शन
एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
IIM CAT 2024 के लिए किया है आवेदन, तो चेक कर लें ये ऑप्शन, नहीं तो फॉर्म हो सकता है रिजेक्ट!
IIT Delhi से किया एमटेक, TCS में रहीं इंजीनियर, UPSC क्रैक करके बनीं IFS Officer, अब सुर्खियों में हैं छाईं

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Patna AIIMS



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article