हाल ही में अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा था,‘‘खुद को हिंदू कहने में क्या शर्म है? अगर किसी को अररिया में रहना है तो उसे हिंदू बनना होगा’’।
बीजेपी सांसद के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया था। जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार के बार-बार दिए गए बयान ‘‘अब…वे एनडीए कभी नहीं छोड़ेंगे’’ पर लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा, ‘‘वे (नीतीश) खुद ही आपको बता दें…बार-बार ऐसी टिप्पणी करने के पीछे क्या कारण है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ