1.2 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

UP PCS Pre 2024 : जियोग्राफी और GS के प्रश्नों में उलझे छात्र… कम पड़ा 2 घंटे का समय! सुनिए रिएक्शन

Must read



झांसी : यूपी पीसीएस प्री -2024 (UP PCS 2024) की पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है. झांसी में 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने लोकल 18 को बताया कि पेपर यूपीएससी स्तर का था. झांसी में अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार का पपेर 5 साल में सबसे कठिन पेपर था. अधिकतर सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे. प्रश्नों को समझने में टाइम लग रहा था. आलम यह था कि प्रश्नों को सॉल्व करने में टाइम कम पड़ गया. अधिकतर सवाल सब्जेक्टिव नेचर के थे. जिसने टॉपिक को डिटेल में पढ़ा होगा वही सवालों का जवाब दे पाएगा. सिर्फ रट कर पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

दिल्ली से लेकर प्रयागराज तक से आए अभ्यर्थियों ने एक सुर में कहा कि परीक्षा जितनी उम्मीद की थी उससे ज्यादा मुश्किल परीक्षा थी. जियोग्राफी और स्टेटिस्टिक्स से जुड़े कई सवाल पूछे गए. राजनीति शास्त्र, कला और संस्कृति से जुड़े सवाल भी पूछे गए. एक अभ्यर्थी ने कहा कि सैंपल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करने से काफी मदद मिली.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
दूसरी शिफ्ट में 2:30 बजे से 4:30 बजे से CSET का पेपर होगा. गौरतलब है कि, झांसी में 22 केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. परीक्षा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गए हैं. साथ ही स्टेशन और बस स्टैंड से अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 14:42 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article