शाश्वत सिंह/झांसी : भारतीय सेना दुर्गम क्षेत्रों में भी मुस्तैदी के साथ काम करती है. भारतीय सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर भी पूरे जोश के साथ खड़े रहते हैं. इन दुर्गम इलाकों में सामान पहुंचाना एक मुश्किल काम होता है. ऊंचे पहाड़ों पर कई बार सैनिकों को अपने जरुरत का सामान कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है. लेकिन, अब इस समस्या का समाधान एक खास रोबोट के जरिए खोज लिया गया है.
यह है टीवीएस सुंदरम की खासियत
टीवीएस सुंदरम नाम की एक खास मशीन को भारतीय सेना की मदद के लिए तैयार किया गया है. यह मशीन 120 किलो का वजन उठाकर हज़ारों फीट की ऊंचाई पर भी सामान पहुंचा सकती है. इस अत्याधुनिक भारत में निर्मित लोड कैरियर का उद्देश्य सैनिकों के कार्यभार को कम करना और युद्ध में उनकी चपलता में सुधार करना है. इस खास मशीन की मदद से सैनिकों को उनके मुख्य युद्ध कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने में सफलता मिलेगी. सैनिक जब बोझ ढोने के काम से स्वतंत्र हो जाएंगे तो परिणामस्वरूप उनमें बेहतर गतिशीलता, तेज़ प्रतिक्रिया समय और अंततः मिशन की सफलता की अधिक संभावना होती है.
यह खास हॉलर टीवीएस सुंदरम सभी प्रकार के इलाकों में काम करने में सक्षम है. इस मशीन को बबीना फायरिंग रेंज में हुए युद्धाभ्यास में प्रदर्शित किया गया था. यह सिर्फ एक वाहन नहीं है. यह एक बल गुणक है, जो सैनिकों को उनके बोझ से मुक्त करके और उन्हें तेजी से और दूर तक यात्रा करने की अनुमति देकर भारतीय सेना के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 07:58 IST