9.8 C
Munich
Friday, October 18, 2024

यूपी की इस यूनिवर्सिटी के छात्र थे चिराग और रामविलास पासवान! 'बिग बी' का भी है खास नाता

Must read


झांसी. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पढ़ाई करने के लिए क्षेत्र का युवाओं की पहली पसंद रहता है. बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही आसपास के जिलों के युवा भी यहां एडमिशन लेने आते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि राजनीति के कई दिग्गज परिवारों की भी पहली पसंद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय रहा है. बिहार की राजनीति के दिग्ग्गज पासवान परिवार के सदस्यों ने भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.

बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. उन्होंने साल 2003-04 में यहां एडमिशन लिया था. साल 2005 तक वह इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे. उन्होंने 3 सेमेस्टर तक यहां पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. इससे पहले चिराग के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं. इसके कुछ समय बाद बीयू से उन्हें मानद उपाधि भी दी गई थी.

कई दिग्गज नेताओं को दी गई है मानद उपाधि 
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीयू कैंपस से बीटेक कंप्यूटर साइंस में तीन सेमेस्टर की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी मानद उपाधि दी गई थी. गौरतलब है कि, विश्वविद्यालय ने कई दिग्गज नेताओं और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को मानद उपाधि दी गई. इनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम और बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं.

FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:59 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article