झांसी. झांसी में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. बारिश का पानी के कारण रेलवे कॉलोनी टापू बन गया है. रेलवे कर्मचारी जलभराव से परेशान हो रहे हैं. रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों का बंगले से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं कॉलोनी वासियों ने कहा कि जलभराव की शिकायत करने पर अफसर बदतमीजी से बोल रहे हैं.
रेलवे कॉलोनी में बने बंगलों के सामने की सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसका खामियाजा सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है और आने जाने वाले लोगों को पिछले 10 दिनों से परेशानी हो रही है. वहीं रेलवे के अफसरों ने बताया कि पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है.
पानी जमा होने से लोग परेशान
रेलवे कॉलोनी निवासी प्रीति शिवहरे ने लोकल 18 को बताया कि जब से बारिश हुई है तभी से कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. यह पानी हमारे बंगले तक आ गया है. शिकायत करने जाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है. जब आज शिकायत करने गए तो वहां हिमांशु जी बहुत बदतमीजी से बोल रहे थे. हम लोगों ने उनसे कहा कि पानी निकालने का निवारण होना चाहिए. बंगले के सामने और अंदर बारिश का पानी भरा होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है. पानी जमा होने के कारण टैक्सी वाले नहीं आ रहे है जिससे बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जलभराव होने के कारण बाढ जैसी समस्या बनी हुई है. रेलवे के अफसर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
पानी निकालने का हो रहा इंतजाम
उत्तर मध्य रेलवे में झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि मंडल प्रबंधक द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया है कि कॉलोनी का भरा पानी निकाला जाए. पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाकर का इंतजाम किया गया है.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 19:41 IST