21.6 C
Munich
Tuesday, July 16, 2024

यूपी के इस जिले में निकाली गई 'पौधों की बारात'…स्कूली छात्रों से MLC ने लिया ये वादा

Must read


झांसी. झांसी में एक खास तरह की बारात निकाली गई. यह बारात थी पौधों की. वन विभाग द्वारा आयोजित इस ‘पौधों की बारात’ में स्कूली बच्चों समेत आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. वन विभाग के ऑफिस से इस रैली को रवाना किया गया. इसमें बच्चों ने अपने हाथ में पौधा लेकर शहर भर में भ्रमण किया. इस बारात के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया.

एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन और जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने इस बारात को हरी झंडी दिखाई. एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने बच्चों से यह वादा लिया कि आज जो पौधे मिले हैं उसे न सिर्फ लगाएंगे बल्कि उन पौधों का ख्याल भी रखेंगे. इसके साथ ही अपने माता-पिता को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि भविष्य में यह पौधे ही आपका साथ देंगे. यह आपका सबसे अच्छे दोस्त बनेंगे.

35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
प्रभागीय वनाधिकारी जे. बी. शैडे ने कहा कि प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाने से पहले लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. पौधों की बारात कार्यक्रम के जरिए बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बच्चों को पौधे भी दिए गए हैं. उनसे इन पौधों का ख्याल रखने के लिए भी कहा गया है.

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article