-2.4 C
Munich
Monday, January 13, 2025

कठिया गेहूं उगाने वाले किसानों को एफपीओ से जोड़ने का शुरू हुआ काम

Must read


शाश्वत सिंह/ झांसी: योगी सरकार और नाबार्ड के सहयोग से झांसी के एफपीओ को जीआई टैग मिलने के बाद अब किसानों को प्रोत्साहित करने और इन्हें एफपीओ से जोड़ने का काम शुरू हुआ है. कठिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के साथ इस समय तक झांसी के बंगरा ब्लॉक के लगभग 70 गांव के 740 से अधिक किसान जुड़ चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वर्तमान समय में एफपीओ से जुड़े 150 से अधिक किसान कठिया गेहूं का उत्पादन करने की तैयारी में है. इन्हें एफपीओ की ओर से उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

हर महीने 6 क्विंटल दलिया कर रहे तैयार
झांसी का एफपीओ इस समय उत्तर प्रदेश के झांसी, बांदा, हमीरपुर और ललितपुर के किसानों से कठिया गेहूं की खरीद कर रहा है. यह एफपीओ मध्य प्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ के किसानों से भी कठिया गेहूं की खरीद कर रहा है. नाबार्ड और उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से कठिया गेहूं से दलिया बनाने की यूनिट स्थापित की है और महीने में लगभग 6 क्विंटल दलिया तैयार किया जा रहा है. जीआई उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले कोलकाता की प्रतिष्ठित कम्पनी से अभी पिछले दिनों एफपीओ का करार हुआ है.

1000 किसान जोड़ने का लक्ष्य

कठिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सियाराम कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल उनका एफपीओ किसानों को जोड़ने के काम में लगा है और इसकी सदस्य संख्या 1000 तक ले जाने का लक्ष्य है. कठिया गेंहू के उत्पादक किसानों को बाजार से अधिक मूल्य दिया जा रहा है. कठिया उगाने वाले किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. नाबार्ड और उत्तर प्रदेश सरकार इस काम में एफपीओ की मदद कर रहे हैं. झांसी में बंगरा के अलावा गुरसराय, टहरौली समेत कई हिस्सों के किसान इस खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 10:21 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article