4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

शख्स ने लोन पर खरीदी बाइक, फिर नहीं भरी किश्त, घर पहुंचते ही बैंक वालों के उड़ गए होश!

Must read


आज के समय में फाइनेंस की सुविधा ने कई लोगों की लाइफ आसान कर दी है. पहले लोग कई-कई साल पैसे जोड़कर जरुरत की चीज कैश में खरीदते थे. ऐसी चीजें जिसकी जरुरत तुरंत होती थी, उसे लोग जल्दी नहीं खरीद पाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अगर किसी चीज की जरुरत होती है तो इंसान बैंक से फाइनेंस करवा कर तुरंत ही उसे खरीद लेता है. इसमें गाड़ियां, फ्रिज, एसी आदि कोई भी जरुरत की चीज खरीदी जा सकती है.

लोन देने से पहले बैंक इंसान के बारे में हर तरह से जांच-पड़ताल कर लेता है. उसके पास पैसे लौटने का जरिया है या नहीं, उसकी आय का स्रोत क्या है, ये सारी जानकारी बैंक पहले ही निकाल लेता है. जब बैंक कंफर्म हो जाता है कि सामने वाला उसका पैसा समय से लौटा देगा, तब जाकर वो लोन देता है. लेकिन फ्रॉड को धोखा देने का हर तरीका पता होता है. इसी कारण कई लोग झूठे डॉक्युमेंट्स के आधार पर लोन तो ले लेते हैं लेकिन उसे चुकाने में आना-कानी करने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

लोन पर ली थी बाइक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बिहार का बताकर शेयर किया गया. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक़, एक शख्स ने लोन पर बाइक खरीदी. लेकिन उसकी किश्त जमा नहीं की. जब बैंक वाले शख्स के घर पहुंचे तो वहां शख्स ने कुल्हाड़ी लेकर बैंकवालों को दौड़ा दिया. साथ ही बैंकवालों को कुल्हाड़ी से काट देने की धमकी भी दी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article