0.4 C
Munich
Friday, January 3, 2025

यूपी के इस शहर में ऑटो और ई-रिक्शा पर लगा बैन, अब जाम से मिलेगा छुटकारा

Must read


झांसी: यूपी में झांसी के माणिक चौक में दुकान लगाने वाले व्यापारी लंबे समय से जाम की समस्या जूझ रहे हैं. व्यापारियों के साथ ही खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को भी जाम में फंसना पड़ता था. इस समस्या को दूर करने के लिए संगठन लंबे समय से जिला प्रशासन और पुलिस से मांग कर रहे थे. अब झांसी पुलिस ने इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयोग के तौर पर सुबह 11 से शाम 8 बजे तक माणिक चौक में ई रिक्शा और ऑटो के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

जाम से मिलेगा निजात
झांसी जिला प्रशासन के इस फैसले को व्यापारी कैसे देखते हैं. यह जानने के लिए लोकल 18 ने उनसे बात की. एक व्यापारी ने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है. हमारी दुकान पर ग्राहक आ नहीं पाते थे. अब लोग आसानी से शॉपिंग करने के लिए आते हैं.

दुकानदारों ने कहा कि बाजार में ऑटो और ई-रिक्शा की वजह से शोर भी बहुत होता था. एक दुकानदार ने कहा कि ऑटो के बैन हो जाने से बहुत सुविधा है. ग्राहकों को भी सुविधा हो गई है. इसके साथ ही जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल गया है.

ग्राहकों को होगी सुविधा
वहीं, कपड़े की दुकान चलाने वाले श्याम सिंह ने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को चोट लग गई है. ऑटो या ई-रिक्शा की वजह से ऐसी कई समस्या का सामना भी करना पड़ता है. एक बुजुर्ग व्यापारी ने कहा कि इस सिस्टम को परमानेंट लागू कर देना चाहिए.

व्यापारियों ने कहा कि इससे आम लोगों को बहुत सुविधा होगी. ग्राहक अपनी 2 पहिया गाड़ी से दुकान तक आ पाएगा और आसानी से खरीददारी कर सकेंगे. इसके साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा.

Tags: Jhansi news, Local18, Public Opinion, Traffic Jam



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article