झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह कल आयोजित किया गया था. यूनिवर्सिटी का यह दीक्षांत समारोह पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकार थीम पर आयोजित किया गया था. दीक्षांत समारोह में एमएससी कृषि (अर्थशास्त्र) की छात्रा निमरा खान को स्वर्ण पदक दिया गया. इसके अलावा 16 छात्रों को रजत और 19 छात्रों को कांस्य पदक दिए गए. जबकि 110 शोध उपाधियां प्रदान की गई.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी. सर्वाधिक पदक छात्राओं के हिस्से में आए. सभी टॉपर्स को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पदक से सम्मानित किया. उन्होंने पदक विजेताओं से कहा कि आप नए भारत के पदक विजेता हैं. प्रदेश और देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं. कार्यक्रम के बाद लोकल 18 ने सभी पदक विजेताओं से बात कर उनका अनुभव जाना.
दीक्षांत समारोह में दिखे हजार रंग
स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली निक्की गुप्ता ने बताया कि वह लाइब्रेरियन के तौर पर काम करके व्यवस्था को बेहतर करना चाहती हैं. एक अन्य छात्रा ने कहा कि वह अपना खुद का होटल शुरु करना चाहती हैं. एमबीए में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले शुभम वर्मा ने कहा कि वह बैंकिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. बीबीए विषय में पदक जीतने वाली छात्रा ने कहा कि वह अपना एक स्टार्टअप शुरु करना चाहती हैं. महक बानो ने बताया कि वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. वह महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती हैं.
नियमित पूरी लगन से करें पढ़ाई
कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी जैन ने कहा कि अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करना बहुत जरुरी है. नियमित रूटीन में पढ़ने से सफलता मिलती है. इसके साथ ही टॉपर्स ने कहा कि जिस विषय में विद्यार्थी पढ़ना चाहते हैं उसके हर विषय को गहराई से समझना चाहिए. अधिकतर विद्यार्थियों ने कहा कि वह देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 16:14 IST