21.1 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल

Must read



JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, JEE Mains 2025 सत्र 2 की परीक्षाएं  2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. JEE Main सत्र 2 परीक्षा कार्यक्रम 2025 के अनुसार, JEE Main पेपर 1 (BE, BTech) पहले पांच दिनों में आयोजित किया जाएगा. 

इतने बजे से चलेगी परीक्षा

एनटीए JEE Mains पेपर 2A (BArch), पेपर 2B (BPlanning), और पेपर 2A और 2B (BArch, BPlan) को आखिरी दिन आयोजित करेगी. 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को, JEE Main परीक्षा 2025 दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी.दूसरी शिफ्ट में 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. 

वहीं, 8 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. एनटीए 9 अप्रैल को जेईई मेन्स की परीक्षा केवल पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित करेगा. जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 की परीक्षा भारत भर के विभिन्न परीक्षा शहरों और विदेशों में 15 परीक्षा शहरों में आयोजित की जाएगी.

JEE Mains 2025 Session 2 Exams 2025 Time Table

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड एग्जाम के कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा. इससे पहले एग्जाम सिटि स्लिप जारी किया जाएगा. जिसमें स्टूडेंट्स एग्जाम के सेंटर की जानकारी दी जाएगी. परीक्षा से पहले एग्जाम सेंटर की जानकारी दे दी जाएगी. ताकि आप अपने हिसाब से एग्जाम सेंट पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Mains 2025: यूपी पीसीएस मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article