13.6 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

जय शाह की ICC चेयरमैन के तौर पर कितनी होगी सैलरी? BCCI से मिलते हैं इतने पैसे

Must read


Jay Shah’s Salary as ICC Chairman? जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है. वह एक दिसंबर को मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले से यह जिम्मेदारी लेंगे. जय शाह 2019 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस खबर ने क्रिकेटप्रेमियों में यह दिलचस्पी जगा दी है कि उन्हें बीसीसीआई सचिव के तौर पर कितने पैसे  मिलते हैं. और जब वह आईसीसी चेयरमैन का पद संभाल लेंगे तो उनकी सैलरी कितनी हो सकती है.    

नहीं मिलती है नियमित सैलरी
क्योंकि बीसीसीआई सचिव का पद मानद है, इसलिए जयशाह को नियमित सैलरी नहीं मिलती है. यही बात बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ट्रेजरार के लिए भी लागू होती है. उनमें से किसी को भी मंथली सैलरी नहीं मिलती है. माईखेल. कॉम के अनुसार हालांकि उन्हें एलाउंस और रिम्बर्समेंट के जरिये भुगतान किया जाता है. जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मीटिंग या टूर में शामिल होने के लिए प्रतिदिन लगभग 84,000 रुपये (1,000 यूएस डॉलर) का भुगतान मिलता है. माईखेल ने बताया कि जय शाह को भारत के भीतर मीटिंग के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नामी पहलवान परिवार में दरार! क्यों अलग-अलग सियासी पार्टियों में पहुंचीं फोगाट बहनें

ठहरते हैं लक्जरी होटल में
जय शाह बीसीसीआई के काम के सिलसिले में भारत में जो भी ट्रैवल करते हैं, उसके लिए प्रतिदिन 30,000 रुपये के हकदार हैं. इस एलाउंस का मीटिंग से कोई लेना-देना नहीं है. बीसीसीआई उनके भारत और इंटरनेशनल टूर के दौरान रहने का भी खर्चा उठाता है. ज्यादातर मौकों पर बीसीसीआई ही उनके लिए लक्जरी होटल सुइट्स की बुकिंग करता है. इसके अलावा वह बिजनेस क्लास में ट्रैवल करते हैं. 

 ज्यादा बदलाव नहीं होगा आईसीसी में
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से उनके एलाउंस और रिम्बर्समेंट में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. बीसीसीआई की तरह आईसीसी में भी शीर्ष अधिकारियों के लिए कोई निर्धारित सैलरी नहीं है. इसके बजाय उन्हें उनकी भूमिकाओं से जुड़े विभिन्न एलाउंस और रिम्बर्समेंट के जरिये भुगतान मिलता है. माईखेल के अनुसार आईसीसी ने इन भुगतानों के बारे में खुले तौर पर कुछ भी साझा नहीं किया है. चेयरमैन जैसे अधिकारियों को बैठकों में भाग लेने और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एलाउंस दिया जाता है. आईसीसी यह सुनिश्चित करता है कि अधिकारी खर्चों की चिंता किए बिना अपनी जिम्मेदारियों को निभाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या होती हैं आईसीसी चेयरमैन की पॉवर्स, क्या है काम और कितनी मिलती है सैलरी

होंगे सबसे कम उम्र के चेयरमैन
35 साल के जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे. 62 वर्षीय न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले पिछले चार साल से यह पद संभाल रहे थे. लेकिन बार्कले तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे. आईसीसी चेयरमैन के कार्यकाल की अवधि दो वर्ष है. वह अपने पद पर अधिकतम छह वर्ष तक ही रह सकता है. आईसीसी के नए चेयरमैन के चुनाव के लिए 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख थी. तय समय तक जय शाह के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन नहीं किया. इसके बाद आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने जय शाह को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया. 

आईसीसी को लीड करने वाले 5वें भाारतीय
जय शाह आईसीसी का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन आईसीसी का नेतृत्व कर चुके हैं. जगमोहन डालमिया और शरद पवार आईसीसी प्रेसीडेंट की भूमिका में रह चुके हैं. जबकि शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन चेयरमैन रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में वंशवादी राजनीति का अगला दौर, नेताओं के तीसरी और चौथी पीढ़ी के बेटे-बेटियां लड़ रहे चुनाव

आईसीसी में एंट्री का अच्छा वक्त
शाह के लिए आईसीसी चेयरमैन बनने का इससे उम्दा समय नहीं हो सकता था. उन्हें 2025 से 2028 तक अनिवार्य ‘कूलिंग ऑफ ’ (विश्राम) से गुजरना है. बीसीसीआई के संविधान के तहत पदाधिकारी लगातार 18 साल तक पद पर रह सकते हैं. इसमें नौ राष्ट्रीय बोर्ड और नौ प्रदेश इकाई का कार्यकाल शामिल है. लेकिन कोई भी व्यक्ति लगातार छह साल तक ही पद पर रह सकता है. इसके बाद तीन साल विश्राम लेना होगा.

Tags: BCCI Cricket, Cricket news, ICC Cricket News, International Cricket, Jay Shah



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article