सौरभ वर्मा/रायबरेली: जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने की इच्छा रखने वाले अभिवावकों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं. जो भी अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाह रहे हैं. वह जल्द से जल्द विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला महराजगंज रायबरेली के प्राचार्य चंदन बगीश के मुताबिक शिक्षा सत्र 2025- 26 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी छात्र- छात्रा विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं. वह विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
यह छात्र छात्राएं विद्यालय में प्रवेश के लिए होंगी पात्र
जो भी छात्र या छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले चाह रहे हैं. उन्हें विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित मानकों को पूरा करना होगा. तभी उन्हें प्रवेश मिल सकेगा.साथ ही छात्र – छात्रा जनपद के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024- 25 में कक्षा 5 में अध्ययन कर रहा हो,एवं उसका जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो वह छात्र कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन विषयों पर करें फोकस
लोकल 18 से बात करते हुए चंदन बगीश बताते हैं कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राएं मुख्य रूप से मानसिक तर्कशक्ति, अंकगणित और भाषा पर विशेष ध्यान दें.क्योंकि इन्हीं से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं .साथ ही छात्र पिछले परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को हल करें. जिससे उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न का अनुभव होगा.जिससे वह आसानी से उनके उत्तर दे सकेंगे.वह बताते हैं कि यह परीक्षा 2 घंटे की होती है. जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाते हैं.जिनका विवरण इस प्रकार है.
1. मानसिक तर्कशक्ति के 40 प्रश्न 50 अंक के होंगे.
2. अंकगणित के 20 प्रश्न 25 अंक के होंगे.
3. भाषा से संबंधित 20 प्रश्न 25 अंक के होंगे.
यह परीक्षा पूर्णतया बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित है.
ये है जरूरी कागजात
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटो,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसीलिए यह सभी कागजात पहले से तैयार कर ले.
विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
चंदन बागिश ने बताया कि जो भी छात्र छात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेना चाह रहे हैं.वह विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र छात्रा को जिस विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है. वहां के प्रधानाचार्य द्वारा एक फॉर्म भरवाकर विद्यालय में जमा करना होगा. यह परीक्षा आगामी 18 जनवरी 2025 को जिले के सभी विकास क्षेत्र स्तर पर आयोजित होगी.
Tags: Hindi news, Local18, School education
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:04 IST