- January 18, 2025, 11:55 IST
- entertainment NEWS18HINDI
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को 80वें जन्मदिन का जश्न मनाया. निर्माता-निर्देशक फरहा खान ने दिग्गज के साथ उनके जन्मदिन के जश्न की एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक्टिव फरहा ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के जन्मदिन के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “किसी भी कमरे में सबसे कम उम्र के लड़के को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं.” उन्होंने आगे लिखा, जावेद अख्तर निश्चित रूप से शबाना आजमी से बेहतर डांस करते हैं. शेयर किए गए वीडियो में खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली. वीडियो में फरहा और जावेद 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर फिल्म डुप्लीकेट के गाने मेरे महबूब मेरे सनम पर डांस करते नजर आए. इस दौरान दोनों ने गाने के हुक स्टेप को भी फॉलो किया.