जौनपुर. जौनपुर के सुरेरी में नेम प्लेट से जुड़ा सवाल पूछने पर बौखलाई डायल 112 की पुलिस टीम ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस हाथों से मार खाने वाला युवक स्थानीय पत्रकार बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के थाना सुरेरी तहत ग्राम सभा जगदीशपुर में दो पक्षों के बीच घर के सामने खरपतवार की सफाई को लेकर मामूली विवाद हुआ था. 112 आपातकालीन की गाड़ी आई हुई थी. उसी दौरान रोहित मिश्रा नाम का पत्रकार मौके पर पहुंचा.
एक पुलिसकर्मी के वर्दी से नेम प्लेट गायब थी. उसने पुलिसकर्मी से नाम और नेम प्लेट के बारे में पूछा. यह भी पूछा कि आप किस थाने से हैं?
वायरल वीडियो में युवक ने पुलिसकर्मी से पूछा – आपका नेम प्लेट नहीं है?
पुलिसकर्मी : हां, नहीं है.
युवक: क्या नेम प्लेट लगाने का अधिकार आपको नहीं है?
पुलिसकर्मी : है अधिकार, बताइए.
युवक : नेम प्लेट आपने क्यों नहीं लगाई. हम कैसे मान लें कि आप पुलिसकर्मी हैं?
दूसरा पुलिसकर्मी: मेरा नेम प्लेट देख लो.
युवक : वो नेम प्लेट क्यों नहीं लगाए हैं? इसकी वजह क्या है?
दूसरा पुलिसकर्मी: नहीं लगाए हैं.
इतना कहते ही पुलिसकर्मी ने थप्प्ड़ जड़ दिया.
8वीं पास युवक ने 10 लेडी कांस्टेबल से बनाए संबंध, खास ट्रिक से जीतता था दिल, उड़ गई अफसरों की नींद
पुलिसकर्मी के साथी आक्रोषित हो गए और उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वहां पर मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव कर रही महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की.
Tags: Jaunpur news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 16:05 IST