जौनपुर. पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह आखिरकार यह तय कर लिया कि वे लोकसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे. उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही वे अब बीजेपी सरकार बनाने में जुट चुके हैं. सिकरारा इलाके के एक इंटर कॉलेज कैंपस में पूर्व सांसद ने समर्थकों के साथ बैठक का आयोजन किया था, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर सहमति बनी.
धनंजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कहा कि मैं भाजपा का साथ दूंगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं. उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि आज मेरे साथ जो लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की तरफ है. जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. आने वाले दिनों में मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा ज्वॉइन कर सकती हैं. अगर वह भाजपा में जाती हैं तो यह उनका निजी फैसला होगा, मुझे कोई ऐतराज नहीं है.”
जौनपुर के सांसद रह चुके धनंजय सिंह ने यह घोषणा ऐसे समय में की है कि जबकि दो दिन बाद ही 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं. पूर्व सांसद का भाजपा को समर्थन देने का ऐलान इसलिए भी अहम है कि कुछ दिनों पहले ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जौनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया था और उनकी जगह श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था.
सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जौनपुर लोकसभा सीट पर तब हलचल उफान पर पहुंच गई थी, जब श्रीकला सिंह के जौनपुर से टिकट कटने की खबर सबके सामने आई थी. बसपा के कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने बताया था कि जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह के पति धनंजय सिंह ने हमारे कोअर्डिनेटर को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी जौनपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. आप अपना उम्मीदवार खोज लें. जौनपुर में छठे चरण में मतदान होना है.
Tags: BJP, Dhananjay Singh, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 20:46 IST