नई दिल्ली. बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पारिवारिक अदालत में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी शादी से खुश थी, लेकिन मेरी मां ने ही मुझे सास-ससुर के खिलाफ भड़काया है. बता दें कि दोनों के बीच तलाक का मामला जौनपुर की पारिवारिक अदालत में चल रहा था.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता सिंघानिया ने अदालत को बताया कि उनकी शादी उनके माता-पिता के दबाव में हुई थी. उन्होंने कहा कि उनके पिता पिछले 10 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज एम्स में चल रहा है. निकिता ने दावा किया कि अपने पिता की बीमारी के कारण उन्होंने शादी का फैसला किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया गया. निकिता ने अपनी मां निशा सिंघानिया पर भी आरोप लगाया कि वे उन्हें दिन में 5-6 बार फोन करती थीं. मेरी मां ससुराल पक्ष के खिलाफ भड़काती थीं.
शादी और हनीमून
अतुल और निकिता की शादी 26 जून 2019 को वाराणसी के हिंदुस्तान इंटरनेशनल होटल में हुई थी. शादी के बाद दोनों मॉरीशस हनीमून पर गए, जिसका खर्च अतुल ने उठाया था. हाल ही में एआई इंजीनियर अतुल की सुसाइड के बाद देश भर में काफी बवाल मचा हुआ है. शादी-तलाक को लेकर कई चर्चा छिड़ गई है. तलाक और गुजराभत्ता पर भी काफी बवाल मचा है. फिलहाल, पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही है.
अतुल का आत्महत्या से पहले बयान
34 वर्षीय अतुल सुभाष ने इस महीने की शुरुआत में आत्महत्या कर ली. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार पर प्रताड़ना और वसूली के आरोप लगाए. उन्होंने एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के कारणों का विस्तार से जिक्र किया.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:05 IST