Last Updated:
जौनपुर के हनुमान घाट से सद्भावना पुल तक 2.75 करोड़ रुपए खर्च कर घाट को सुंदर बनाया गया है. मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उद्घाटन किया. घाट पर सीढ़ियां, सोलर लाइटें, बेंच, पौधे, सीसीटीवी लगाए गए हैं.
जौनपुर में बना घाट
हाइलाइट्स
- हनुमान घाट का सौंदर्यीकरण पूरा हुआ.
- घाट पर सीढ़ियां, सोलर लाइटें, बेंच, पौधे लगाए गए.
- मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उद्घाटन किया.
जौनपुर: गोमती नदी के किनारे हनुमान घाट से सद्भावना पुल तक एक घाट को सुंदर बनाया गया है. इस काम में लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं. अब ये घाट पर्यावरण के हिसाब से भी अच्छा है, घूमने-फिरने के लिए भी बढ़िया है और यहां के लोगों के लिए भी सुविधाजनक है. इस नए घाट का उद्घाटन प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया.
उद्घाटन के मौके पर मंत्री जी ने कहा कि जौनपुर एक पुरानी और खास जगह है, जहां बहुत सारे मंदिर और ऐतिहासिक चीजें हैं. गोमती नदी के किनारे के घाटों का धार्मिक और सामाजिक रूप से बहुत महत्व है, लेकिन पिछली सरकारों ने इन पर ध्यान नहीं दिया. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पुराने घाटों को फिर से अच्छा बनाने का काम कर रही है.
एक से बढ़ कर एक सुविधा
हनुमान घाट से सद्भावना पुल तक जो काम हुआ है, उसमें घाट की सीढ़ियां ठीक की गई हैं, रास्ते बनाए गए हैं, सोलर लाइटें लगाई गई हैं, सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई है, बैठने के लिए बेंच रखे गए हैं, रंगाई-पुताई की गई है और सुंदर पौधे लगाए गए हैं. अब यह जगह नहाने और पूजा-पाठ करने के लिए तो सुरक्षित है ही, साथ ही यहां के लोग आराम से घूम भी सकते हैं और यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकते हैं.
सुंदरता की तारीफ
यह काम पर्यटन के लिए भी बहुत जरूरी है. उद्घाटन के बाद बहुत सारे श्रद्धालु, घूमने वाले लोग और यहां के रहने वाले लोग आए और नए घाट की सुंदरता की तारीफ की. बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए गए हैं, बैठने की अच्छी जगह है, बूढ़ों के लिए रैम्प (ढलान) बनाया गया है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
दूसरे घाटों पर भी होगा काम
मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आने वाले समय में जौनपुर के दूसरे घाटों को भी इसी तरह सुंदर बनाया जाएगा और गोमती नदी के किनारे बसे इस शहर को घूमने-फिरने वाली जगहों में खास पहचान मिलेगी. उन्होंने यहां के लोगों से कहा कि वे घाट को साफ रखें और इसकी सुंदरता बनाए रखने में मदद करें ताकि यह जगह सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के पर्यटकों को अपनी ओर खींचे. इस नए घाट के खुलने से जौनपुर के लोग बहुत खुश हैं. यह काम सिर्फ धार्मिक आस्था की जगह नहीं है, बल्कि पर्यावरण को अच्छा रखने, सफाई रखने और यहाँ के विकास का भी प्रतीक बन गया है.