15.1 C
Munich
Monday, July 8, 2024

TV बंद कर देता हूं… IPL की किस उलझन से मुक्‍त होकर WC में पहुंचे हैं बुमराह?

Must read


हाइलाइट्स

जसप्रीत बुमराह पाकिस्‍तान पर भारत की जीत के हीरो बने. पाकिस्‍तान के 3 बैटर्स को बुमराह ने डगआउट का रास्‍ता दिखाया.न्‍यूयॉर्क की पिच बैटर्स से ज्‍यादा बॉलर्स फ्रेंडली थी.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान को शानदार गेंदबाजी के दम पर धूल चटाने वाले भारत के मुख्‍य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्‍यूयॉर्क की पिच को लेकर खुलकर अपनी बात कही. इस पिच को गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जा रहा था. हुआ भी कुछ वैसा ही. भारत की टीम महज 119 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम एक वक्‍त पर 48 गेंदों पर 48 रन की दरकार होने के बावजूद लक्ष्‍य से चूक गई. आमतौर पर आईपीएल के दौरान बैटिंग फ्रेंडली विकेट खेलने के लिए दी जाती है, जहां बॉलर्स की खूब पिटाई होती है. जस्‍सी ने कहा कि वो टी20 वर्ल्‍ड कप में आईपीएल की बल्लेबाजी फ्रेंडली विकेट पर खेलने का बोझ लेकर यहां नहीं लाए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया वो बॉलिंग करने के फैन हैं. बल्लेबाजों को रन बनाते देखकर वो अक्सर अपने टीवी को ही भी बंद कर देते हैं.  “मुझे खुशी है कि हम आईपीएल में बैटिंग फ्रेंडली पिच होने का बोझ लेकर नहीं आए. जब बल्ले और गेंद के बीच अच्छी लड़ाई होती है, तो इसे देखना अधिक दिलचस्प होता है. जब बल्लेबाज खुलकर रन बना रहे होते हैं तो मैं टीवी बंद कर देता हूं. मैं बचपन से ही बॉलिंग का फैन रहा हूं.”

यह भी पढ़ें:- 24 गेंद…15 डॉट.. 3 विकेट… जसप्रीत बुमराह ने ऐसे पलट दी बाजी, भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं हमेशा बॉलर्स की वकालत करता हूं. भारत-पाकिस्‍तान मैच के बाद बॉलर्स को मिली सराहना से हम बहुत खुश हैं क्योंकि हमारा देश स्पष्ट रूप से बल्लेबाजों को पसंद करने वाला देश है और हम समझते हैं कि हम बहुत खुश हैं कि अब गेंदबाज आगे आ रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी मैच में बहुत स्पष्ट रही. हम थोड़े निराश थे क्योंकि हम कुल मिलाकर अधिक रन जोड़ना चाहते थे, लेकिन पहली पारी के बाद टीम की बैठक में यह स्पष्ट था कि आगे क्या करना है.

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान तीन अहम विकेट निकाले. अपने चार ओवरों में जस्‍सी ने महज 14 रन दिए. 24 में से 15 बॉल पर पाकिस्‍तानी बैटर्स एक भी रन नहीं बना पाए. मोहम्‍मद रिजवान का विकेट भारत की जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट बना. भारत 119 रन के छोटे लक्ष्‍य का डिफेंड करने में भी सफल रहा.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article