Last Updated:
जसप्रीत बुमराह आईसीसी साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ मेंस क्रिकेटर का अवॉर्ड पाकर खुश हैं. उन्होंने कहा है कि ये अवॉर्ड टी20 विश्व कप ट्रॉफी से ज्यादा उनके लिए बहुत कम मायने रखता है.
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह आईसीसी साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ मेंस क्रिकेटर का पुरस्कार पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता है और वह वर्ष 2024 का सबसे यादगार पल टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को मानते हैं. 31 साल के बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिये सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड दिया जायेगा.
बुमराह ने अवॉर्ड पाने के बाद कहा ,‘‘ मुझे अच्छा लग रहा है. मैंने बचपन के अपने आइडियल प्लेयर्स को यह पुरस्कार जीतते देखा है लिहाजा इस बार यह अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं. टी20 विश्व कप जीतना काफी खास था. उससे जुड़ी यादें हमेशा मेरे काफी करीब रहेंगी. मैं टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को हमेशा ऊपर रखूंगा.’’
बुमराह ने यह भी कहा ,‘‘ खेल के लीजैंड्स से अवॉर्ड लेना अच्छी बात है और मैं बहुत खुश भी हूं लेकिन मेरे पैर जमीन पर है. मैं इन उपलब्धियों से वाकई बहुत खुश हूं. मैंने इस साल काफी टेस्ट क्रिकेट खेला और बहुत से विकेट खास रहे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में ओली पोप का विकेट सबसे विशेष था क्योंकि इससे खेल का पासा ही पलट गया था.”
बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में बुमराह ने 4 . 17 की इकॉनॉमी रेट से 15 विकेट लिये थे और भारत को विश्व कप जिताने में उनका अहम रोल रहा था. बुमराह सचमुच इस साल के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. आने वाले समय में उनकी गिनती महान क्रिकेटरों में हो सकती है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 28, 2025, 20:39 IST
बेस्ट क्रिकेटर ऑफ 2024 का अवॉर्ड पाकर गदगद हुए जसप्रीत बुमराह, कहा- इससे भी…