15.5 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

कप्तानी पर पहली बार बोले जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल को कैसे मिली कमान, जब BCCI की पहली पसंद थे जस्सी

Must read


Last Updated:

jasprit bumrah on missing indias captaincy: जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार कप्तानी पर बात की है. बुमराह ने साफ कहा कि बीसीसीआई उन्हें कप्तान बनाना चाहता था ल…और पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार कप्तानी पर बात की है.

हाइलाइट्स

  • बुमराह ने रोहित-कोहली के संन्यास से पहले की थी BCCI से बात.
  • जसप्रीत बुमराह को ही कप्तान बनाना चाहता था बीसीसीआई.
  • बुमराह ने बताया- क्यों शुभमन गिल कप्तानी की रेस में कैसे आए.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान के तौर पर बीसीसीआई की पहली पसंद थे. बोर्ड भारतीय पेसर को ही रोहित के बाद कप्तान बनाना चाहता था. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि बुमराह की बजाय शुभमन गिल को भारत की कप्तानी सौंप दी गई. ऐसा क्यों हुआ और क्या इसमें जसप्रीत बुमराह की भी कोई भूमिका थी, इस सवाल का जवाब मिल गया है. जसप्रीत बुमराह ने एक पॉडकास्ट में कप्तानी से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह कप्तान के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की पहली पसंद थे. रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी.इसके बाद उन्हें करीब 4 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. बुमराह ने इसी चोट और वर्कलोड की चिंताओं के कारण कप्तानी ठुकरा दी.

जसप्रीत बुमराह ने SKY स्पोर्ट्स के लिए दिनेश कार्तिक से लंबी बातचीत की. बुमराह ने बताया कि उन्होंने रोहित और कोहली के संन्यास से पहले ही बीसीसीआई अधिकारियों और चयनकर्ताओं के साथ अपने वर्कलोड पर चर्चा की थी. डॉक्टरों और फिजियो ने उन्हें अपने करियर को लंबा करने के लिए वर्कलोड मैनेज करने की सलाह दी. इस कारण उन्होंने कप्तानी से दूर रहने का फैसला निर्णय लिया. बुमराह ने इसके बाद बीसीसीआई को सूचित किया कि कप्तानी के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए क्योंकि उन्हें यह भरोसा नहीं है कि वे सीरीज के सभी पांच मैच खेल पाएंगे.

भारतीय पेसर ने कहा, ‘हां, बीसीसीआई मुझे एक लीडर के रूप में देखता था. इसके बावजूद मुझे कप्तानी का ऑफर ठुकराना पड़ा. आखिर टीम के लिए यह उचित नहीं होता कि एक ही सीरीज में अलग-अलग कप्तान हों. मैं हमेशा टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देता हूं. अपने मुश्किल फैसले पर बुमराह ने कहा, कभी-कभी आपको बड़ी तस्वीर पर विचार करना होता है. मुझे कप्तानी से अधिक क्रिकेट खेलना पसंद है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहता हूं. मैंने बीसीसीआई को सूचित किया कि मैं कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि मैं ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहता हूं.’

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

कप्तानी पर पहली बार बोले बुमराह, गिल को कैसे मिली कमान, BCCI की पसंद थे जस्सी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article