Last Updated:
jasprit bumrah on missing indias captaincy: जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार कप्तानी पर बात की है. बुमराह ने साफ कहा कि बीसीसीआई उन्हें कप्तान बनाना चाहता था ल…और पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार कप्तानी पर बात की है.
हाइलाइट्स
- बुमराह ने रोहित-कोहली के संन्यास से पहले की थी BCCI से बात.
- जसप्रीत बुमराह को ही कप्तान बनाना चाहता था बीसीसीआई.
- बुमराह ने बताया- क्यों शुभमन गिल कप्तानी की रेस में कैसे आए.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान के तौर पर बीसीसीआई की पहली पसंद थे. बोर्ड भारतीय पेसर को ही रोहित के बाद कप्तान बनाना चाहता था. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि बुमराह की बजाय शुभमन गिल को भारत की कप्तानी सौंप दी गई. ऐसा क्यों हुआ और क्या इसमें जसप्रीत बुमराह की भी कोई भूमिका थी, इस सवाल का जवाब मिल गया है. जसप्रीत बुमराह ने एक पॉडकास्ट में कप्तानी से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया है.
भारतीय पेसर ने कहा, ‘हां, बीसीसीआई मुझे एक लीडर के रूप में देखता था. इसके बावजूद मुझे कप्तानी का ऑफर ठुकराना पड़ा. आखिर टीम के लिए यह उचित नहीं होता कि एक ही सीरीज में अलग-अलग कप्तान हों. मैं हमेशा टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देता हूं. अपने मुश्किल फैसले पर बुमराह ने कहा, कभी-कभी आपको बड़ी तस्वीर पर विचार करना होता है. मुझे कप्तानी से अधिक क्रिकेट खेलना पसंद है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहता हूं. मैंने बीसीसीआई को सूचित किया कि मैं कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार नहीं हूं क्योंकि मैं ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलना चाहता हूं.’


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें