0.9 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद जसप्रीत बुमराह को ICC का तोहफा, इस खास लिस्ट में दी जगह

Must read



नई दिल्ली. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट हार गई. हालांकि, हार के बाद आईसीसी ने बुमराह को खास लिस्ट में जगह दी है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोमवार (30 जनवरी) को इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इंग्लैंड के एक अन्य बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी इस सूची में जगह मिली है.

बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए हैं जो किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. तेज गेंदबाज ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और चार टेस्ट मैच में 30 विकेट अपने नाम किए हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने 2024 में गेंदबाजी में अपना दबदबा बनाया. कैलेंडर वर्ष में 13 टेस्ट मैच में बुमराह ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 71 विकेट चटकाए और इस प्रारूप में सबसे सफल गेंदबाज रहे. चाहे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों या स्वदेश में तेज गेंदबाजों के लिए कठिन परिस्थितियां, बुमराह ने पूरे साल प्रभावशाली प्रदर्शन किया.”

आईसीसी ने पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज रूट इस साल सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज रहे जिन्होंने 17 टेस्ट मैच में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए. 34 वर्षीय रूट ने अपने करियर में पांचवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया जबकि इस दौरान उन्होंने छह शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए.

Tags: ICC, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article