15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

90 गेंदों पर 1 सिक्स… T20 WC में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बना ये गेंदबाज

Must read


हाइलाइट्स

बुमराह ने 90 गेंदों पर सिर्फ एक छक्का खर्च किया है जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट निकाले

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का सिलसिला जारी है. इस विश्व कप में टीम इंडिया अजेय है. लगातार 4 मैच जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है. सुपर 8 के दूसरे मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होना है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में अपनी दोवदारी मजबूत कर लेगी. भारत के अजेय अभियान में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा है. बुमराह इस विश्व कप में बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. उनसे आगे के मैचों में भी टीम इंडिया को इसी प्रदर्शन की उम्मीद है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 15 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन रखते हुए 52 रन खर्च किए हैं. उनकी गेंदों पर बल्लेबाज सिर्फ 3 चौके और एक छक्का जड़ सके हैं. 4 ओवर में 7 रन खर्च कर 3 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. इन आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि वह टीम के लिए लगातार रन रोकने में कामयाब हो रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में उन्होंने धारदार गेंदबाजी की.

IND Probable Playing XI vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

इंग्लैंड को अमेरिका पर बड़ी जीत की दरकार, विंडीज और मौजूदा चैंपियन की जीत से बदल जाएगा सेमीफानइल का समीकरण

बुमराह की गेंदबाजी देखने में मजा आता है
जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग का विंडीज दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस भी दीवाने हैं. एम्ब्रोस का कहना है कि मैं बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं. वह गैर पारंपरिक गेंदबाज हैं. लेकिन वह बेहद प्रभावी हैं. मुझे उनकी बॉलिंग बहुत पसंद है. विंडीज के पूर्व पेसर का कहना है कि कुछ साल पहले जब बुमराह विंडीज आए थे तो वह उनसे मिले थे. एम्ब्रोस ने कहा कि बुमराह की गेंदबाजी देखने में मुझे मजा आता है.

बुमराह ने डेब्यू टी20 में 3 विकेट लिए थे
30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 82 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.

Tags: Icc T20 world cup, Jasprit Bumrah



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article