9.9 C
Munich
Friday, October 25, 2024

बुमराह भी करते हैं इन पाक गेंदबाजों वाला काम, शास्त्री बोले- अपने इशारे पर..

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का रवि शास्त्री भी मुरीद हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच का कहना है कि बुमराह के पास गेंद को नियंत्रित करने की कला है. वह जब चाहें गेंद को अपने वश में कर सकते हैं. शास्त्री का कहना है कि इसी कला के दम पर बुमराह ने पिछले महीने भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. बुमराह ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच और फिर फाइनल में आखिरी ओवरों में अहम विकेट चटकाकर मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. शास्त्री ने बुमराह की तुलना पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनिस और दिवंगत शेन वॉर्न से की.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व कप में 8.26 की औसत से 15 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बने.  रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 30 वर्षीय खिलाड़ी की तुलना दिवंगत शेन वार्न, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे पूर्व महान खिलाड़ियों से की. उन्होंने कहा, ‘बहुत कम गेंदबाजों ने ऐसा किया है। मुझे लगा कि जब वसीम (अकरम) और वकार (यूनिस) जब अपने खेल में शीर्ष पर थे तब उनके पास ऐसी क्षमता था. शेन वार्न के पास भी गेंद को नियंत्रित करने की शानदार क्षमता थी. बुमराह भी इस सूची में शामिल हो गया है जो गेंद पर अपने मन के मुताबिक नियंत्रण रख सकता है.’

श्रीलंका में धीमी पिच बनी मुसीबत, क्या दूसरे वनडे में पंत या पराग को मिलेगा मौका? रोहित एंड कंपनी के लिए जीत जरूरी

36 साल का इंतजार बरकरार… दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारीं, तीरंदाजी में भारतीय चुनौती खत्म

पाकिस्तान तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था
जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था. लेकिन बुमराह ने क्रीज पर समय बिता चुके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया जो मैच का पासा पलटने वाला साबित हुआ. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बचे हुए थे.   बुमराह ने  16वें ओवर में सिर्फ चार रन खर्च किए और फिर 18वें ओवर में मार्को यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया.

‘टीम को इस मैच में कड़ी टक्कर मिली’
रवि शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान (मैच) से भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. टीम को इस मैच में कड़ी टक्कर मिली और उसे उसे एहसास हुआ कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए सही संयोजन क्या होना चाहिए. इसके बाद फाइनल मैच के आखिरी पांच ओवर शानदार रहे. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ रिजवान को सही समय पर आउट किया. इस विकेट से मैच का रुख भारत की ओर मुड़ने लगा था. भारत के पूर्व कोच ने कहा कि विश्व कप में बुमराह को लेकर उनका सर्वश्रेष्ठ पल तब आया जब इस गेंदबाज ने यानसेन को बोल्ड किया.

‘उस समय यह काफी अहम विकेट था’
बकौल शास्त्री, ‘रिवर्स स्विंग की मदद से बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकाल कर यानसेन को बोल्ड करना शानदार उपलब्धि थी. मुझे लगता है कि उस समय यह काफी अहम विकेट था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका हार्दिक ने क्लासेन का विकेट लेकर दिया था. लगातार दो ओवर में दो आक्रामक बल्लेबाजों का आउट होना मैच में काफी अहम साबित हुआ. यानसेन आउट होने वाले छठे बल्लेबाज थे और जब वह पवेलियन लौटे तो दक्षिण अफ्रीका को 15 गेंद में 21 रन की जरूरती. इससे पहले हरफनमौला ने हार्दिक पंड्या ने हेनरिच क्लासेन को 17वें ओवर में आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article