Last Updated:
ICC AWARDS 2024: आईसीसी ने 2024 के लिए अवॉर्ड्स की नई लिस्ट जारी कर दी है. जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है.
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया.
- बुमराह ने अवॉर्ड की रेस में रूट, ब्रूक और मेंडिस को पीछे छोड़ा.
- स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. आईसीसी ने सोमवार को 2024 के अवॉर्ड्स की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारत के दो स्टार शामिल हैं. बुमराह को जहां बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है, वहीं स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है. बुमराह 2018 के बाद यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे.
आईसीसी ने 2024 में अलग-अलग फॉर्मेट के बेस्ट क्रिकेटरों के नाम जारी किए. आईसीसी ने कुछ दिन पहले इन अवॉर्ड्स के लिए हर फॉर्मेट में चार-चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था. इसके बाद वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया. आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए जसप्रीत बुमराह सबकी पसंद रहे. बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर इस अवॉर्ड पर कब्जा किया.
बुमराह ने 13 मैच में 71 विकेट झटके
जसप्रीत बुमराह का 2024 में गजब का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन बुमराह यहां भी छाए रहे थे. उन्हें सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. जो रूट ने 2024 में 17 टेस्ट में 1556 रन और हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट में 1100 रन बनाए थे. श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने 9 टेस्ट में 1049 रन धुन दिए थे.
मंधाना ने सदरलैंड और अटापट्टू को पीछे छोड़ा
स्मृति मंधाना ने लौरा वोल्वार्ड्ट, चमारी अटापट्टू और एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने इस साल 13 वनडे मैच में 4 शतकों की मदद से 747 रन बनाए. बाकी खिलाड़ी उनके इस प्रदर्शन के आसपास भी नहीं फटक सकीं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 27, 2025, 16:26 IST
बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड, मंधाना ने वनडे में मारी बाजी