14.5 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

ICC ने भारतीय फैंस को दी डबल खुशी, बुमराह और मंधाना को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड

Must read


दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है. टीम इंडिया की पुरुष और महिला दोनों ही टीम के खिलाड़ी इस वक्त छाए हुए हैं. टी20 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना. भारत के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था क्योंकि महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को ‘जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ चुना.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर यह खिताब जीता. मंधाना ने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विस्मी गुणारत्ने को पीछे छोड़कर महिलाओं का पुरस्कार जीता. आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि पिछले महीने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये बुमराह ने जून के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता है.

आईसीसी के बयान में बुमराह ने कहा, ‘‘मुझे जून के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी हो रही है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में कुछ यादगार सप्ताह बिताने के बाद मेरे लिए यह विशेष सम्मान है. एक टीम के तौर पर हमें जश्न मनाने के काफी मौके मिले और इस में योगदान देकर मुझे अच्छा लगा.” बुमराह ने टी20 विश्व कप में 8.26 की औसत से विकेट चटकाए जबकि महज 4.17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article