12.3 C
Munich
Monday, October 21, 2024

सब्जी-फूल नहीं…सफेद फूल बदलेगा किसानों की किस्मत, 1 एकड़ से होगा 5 लाख का मुनाफा, घर बैठे हो जाएंगे मालामाल

Must read


Jasmine Flower Farming: बागपत का एक किसान चमेली के फूल की खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है. किसान परंपरागत खेती को छोड़कर इन दिनों फूलों की खेती कर रहा है और उसे अच्छा मुनाफा मिल रहा है. बाजार में चमेली के फूल की अच्छी डिमांड है, जिसे आसानी से मार्केट में उसका फूल बिक जाता है. इस खेती में कम लागत खर्च कर अच्छा मुनाफा मिलता है, जिससे हर कोई घर बैठे मालामाल हो सकता है.

1 एकड़ जमीन पर कर रहे फूल की खेती
किसान मोहम्मद अफसर ने बताया कि वह पहले गेहूं, गन्ना व धान की खेती करते थे. कम मुनाफा होने के चलते उन्होंने कुछ अलग खेती करने की सोची और यूट्यूब पर फूलों की खेती के बारे में विचार कर इसकी उगाई शुरू की. उनके परिवार के कई लोग भी फूलों की खेती करीब 10 वर्षों से करते आ रहे हैं. उन्होंने मात्र दो वर्षों में चमेली के फूल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया है. किसान एक एकड़ भूमि पर चमेली के फूल की खेती कर रहे हैं.

मार्केट में मिलती है अच्छी कीमत
चमेली का फूल मार्केट में इन दिनों 100 रूपए से लेकर 200 रुपए किलो तक बिक जाता है और चमेली के पौधे पर फूल साल में 8 महीने तक आता है. जिससे अच्छी पैदावार होने के चलते किसान को मुनाफा मिल जाता है. अन्य चीजों की खेती के मुकाबले  इस खेती में 2 गुना मुनाफा मिलता है. किसान सालाना 1 एकड़ से करीब 5 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाते हैं.

इसे भी पढ़ें: जादू है या मशीन! 4 एकड़ खेत की पराली 1 घंटे में कर देती है साफ, किसानों के होंगे मजे ही मजे

कैसे की चमेली के फूलों की खेती?
दिल्ली से चमेली के पौधे लाकर किसान ने सबसे पहले पौधों को लगाया. इस पौधे को तैयार होने में करीब 10 से 12 माह का समय लगता है. इसमें अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती, सिर्फ कीट से इस पौधे को बचाना एक चुनौती होती है.यह पौधा लगातार 8 महीने तक फूल देता है. चमेली का पौधा एक बार उगने के बाद 8 से 10 वर्ष सही देखभाल होने के बाद चल जाता है

Tags: Agriculture, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article