8.6 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा से पहले धड़ाधड़ एनकाउंटर, अब तक कई आतंकी ढेर; जानें कैसी है सुरक्षा

Must read


PM Modi in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो पिछले 42 साल में पहली बार ऐसा होगा जब कोई प्रधानमंत्री कश्मीर में रैली को संबोधित करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा से पहले धड़ाधड़ एनकाउंटर, अब तक कई आतंकी ढेर; जानें कैसी है सुरक्षा
Deepak लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूSat, 14 Sep 2024 04:55 AM
share Share

PM Modi in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो पिछले 42 साल में पहली बार ऐसा होगा जब कोई प्रधानमंत्री कश्मीर में रैली को संबोधित करेगा। लेकिन सुरक्षा के नजरिए यह काफी संवेदनशील भी है। पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा से पहले यहां पर एनकाउंटर करके आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरा चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

हाल ही में हुए हमले
अगर बात करें तो इस साल अभी तक अलग-अलग आतंकी हमलों में 14 सुरक्षा जवान शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा 11 आम लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। सुरक्षा बलों ने यहां पर 11 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर में हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी इस केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बारामूला जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया।

पीएम मोदी शनिवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कोयला व खनन मंत्री और जम्मू कश्मीर भाजपा के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 42 साल में नरेंद्र मोदी डोडा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। रेड्डी ने बताया कि पीएम मोदी कल डोडा में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आखिरी बार 1982 में कोई प्रधानमंत्री डोडा पहुंचा था। 

पीएम मोदी भाजपा की स्टार कैंपेनर लिस्ट में शामिल हैं। वह डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी प्रदेश में पहली बार पहुंचेंगे। भाजपा ने डोडा में गजय सिंह राणा और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार को मैदान में उतारा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 19 सितंबर को एक बार फिर श्रीनगर जाएंगे।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article