6.7 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, NC के साथ ही लड़ा था चुनाव

Must read


जम्मू और कश्मीर में उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि पार्टी बाहर से एनसी को समर्थन दे सकती है। खास बात है कि दोनों दलों ने गठबंधन में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस जम्मू और कश्मीर सरकार में शामिल नहीं होगी। पार्टी ने बाहर से ही सरकार को समर्थन देने का फैसला किया। खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस ने जम्मू और कश्मीर में 6 सीटों पर चुनाव जीता था।

आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिन में साढ़े 11 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नई सरकार में कांग्रेस विधायकों के लिए मंत्री पद पर निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। कांग्रेस ने मंगलवार को गुलाम अहमद मीर को जम्मू-कश्मीर में अपने विधायक दल का नेता नियुक्त किया।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article