22.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव : गृह मंत्री अमित शाह आज पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

Must read




नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जम्मू में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह मेंढर, सुरनकोट (पुंछ जिला), राजौरी और थानामंडी (राजौरी जिला) के साथ-साथ अखनूर (जम्मू जिला) में रैलियों को संबोधित करेंगे. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 

अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पांच चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में वे शुक्रवार को रात को जम्मू पहुंच गए. उनका शनिवार को व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अमित शाह दिल्ली से जम्मू पहुंचे और सीधे राज्य के अतिथि गृह चले गए.

अमित शाह शनिवार को सुबह जम्मू से पुंछ के लिए उड़ान भरेंगे और मेंढर में पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पुंछ जिले के सुरनकोट में एक रैली को संबोधित करेंगे.

गृह मंत्री का थानामंडी और राजौरी में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे जम्मू के अखनूर में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना के समर्थन में नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को भी संबोधित कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा.

(इनपुट भाषा से भी)

यह भी पढ़ें-

जम्‍मू-कश्‍मीर में 61.1 प्रतिशत वोटिंग, क्‍या कहता है ये मतदान प्रतिशत?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल ने दोहराया जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली का वादा




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article