14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

बेरहमी से पिटाई कर तोड़ डाला महान कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

Jamie Smith broke Kapil Dev 43 year old record: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में तूफानी सेंचुरी जमाकर तोड़ा कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़.

जेमी स्मिथ ने तोड़ डाला कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में दिख रही थी. कप्तान शुभमन गिल के 269 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया. तीसरे दिन 77 रन पर 3 विकेट के आगे खेलने उतरे मेजबान टीम को मोहम्मद सिराज ने दो लगातार झटके दिए. 84 रन पर आधी टीम वापस लौट चुकी थी और इसके बाद जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था. जेमी स्मिथ ने आकर बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया जिसने कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7वें नंबर पर आकर एक ऐसी पारी खेली जिसने मैच का हुलिया बदल दिया. कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले वापस लौटे तो दबाव पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम पर आ गया था. हैरी ब्रूक के साथ मिलकर इस बैटर ने ना सिर्फ ताबड़तोड़ पिटाई करते हुए रन बनाए बल्कि रिकॉर्ड भी बना डाला. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अब स्मिथ सबसे तेज शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में बना डाले 172 रन

जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास

जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए पहले पारी में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 80 गेंदों में शतक पूरा किया. इस तूफानी सेंचुरी के दम पर उन्होंने कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कपिल देव ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. 1982 के कानपुर टेस्ट में कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 86 गेंदों में 100 रन पूरे किए थे.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे तेज शतक

जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 80 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2025)*
कपिल देव (भारत) – 86 गेंदें कानपुर (जनवरी-फरवरी 1982)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – 88 गेंदें लॉर्ड्स (जुलाई 1990)
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 88 गेंदें राजकोट (फरवरी 2024)
ऋषभ पंत (भारत) – 89 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2022)
वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 90 गेंदें अहमदाबाद (नवंबर 2012)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – 95 गेंदें लॉर्ड्स (जुलाई 1990)

शुक्रवार को स्मिथ का 80 बॉल में शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों में तीसरा सबसे तेज शतक है. गिल्बर्ट जेसोप (76 गेंदें) और जॉनी बेयरस्टो (78 गेंदें) ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में स्मिथ से कम गेंदों में शतक पूरा किया है.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक

गिल्बर्ट जेसोप – 76 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल (अगस्त 1902)
जॉनी बेयरस्टो – 77 गेंदें न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम (जून 2022)
हैरी ब्रूक – 80 गेंदें पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी (दिसंबर 2022)
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 80 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2025)*
बेन स्टोक्स – 85 गेंदें न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (मई 2015)
इयान बॉथम – 86 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स (जुलाई 1981)
इयान बॉथम – 86 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर (अगस्त 1981)

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

बेरहमी से पिटाई कर तोड़ डाला महान कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article