8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

टीममेट के साथ 'फाइट' में टूटी एंडरसन की पसली, फिर भी एशेज में लिए थे 24 विकेट

Must read


नई दिल्‍ली. जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) को मौजूदा समय का इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जा सकता है. 22 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ करियर का अंतिम टेस्‍ट खेला तो फैंस के मन में भावनाओं का ज्‍वार उमड़ना स्‍वाभाविक था. लॉर्ड्स टेस्‍ट के बाद एंडरसन अब मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे. साथी प्‍लेयर्स ने ‘विदाई’ मैच में उन्‍हें जीत का तोहफा दिया. इंग्‍लैंड टीम ने शुक्रवार को तीसरे दिन ही वेस्‍टइंंडीज को पारी के अंतर से पराजित किया. इंग्‍लैंड टीम के साथ आखिरी बार मैदान में उतरे एंडरसन ने भी जीत में अहम योगदान देते हुए पहली पारी में एक और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके. एंडरसन को इंग्‍लैंड के चैंपियन खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा. टीम की महत्‍वपूर्ण जीतों में उनका खास योगदान रहा है.

188 टेस्‍ट में 704 विकेट के साथ 42 वर्षीय एंडरसन ने अपने करियर का समापन किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्‍होंने 900 से अधिक विकेट लिए. परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में वे 2006 से न सिर्फ इंग्‍लैंड टीम का हिस्‍सा रहे बल्कि इस दौरान टीम की चार सीरीज जीत (2009, 2010-11, 2013 और 2015) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. एशेज में एंडरसन ने विकेटों का ‘शतक’ लगाया है, उन्‍होंने 10 एशेज सीरीज में अब तक 39 टेस्‍ट खेलकर 117 विकेट हासिल किए हैं.इस दौरान 47 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है.

धीमी बैटिंग के लिए मिला ‘टुक-टुक’ नाम तो टेस्‍ट में सबसे तेज 50 जड़कर दिया जवाब, पुशअप लगाकर मना चुका जश्‍न

ट्रेमलेट के साथ बॉक्सिंग मुकाबले में टूट गई थी पसली

दिसंबर 2002 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में वनडे से इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले जेम्‍स माइकल एंडरसन उर्फ जेम्‍स/जिमी एंडरसन की छवि एक फाइटर क्रिकेटर की है. विपरीत परिस्थितियों में भी वे  हार नहीं मानते. उन्‍होंने इसकी झलक 2010-11 की एशेज में दिखाई थी. इस सीरीज के पहले इंग्‍लैंड का ट्रेनिंग कैंप जर्मनी में आयोजित हुआ था. कैंप में टीममेंट और तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) के साथ दोस्‍ताना बॉक्सिंग फाइट के दौरान एंडरसन चोटिल हो गए थे. मजबूत कद-काठी वाले ट्रेमलेट ने इस बॉक्सिंग मुकाबले को ज्‍यादा ही गंभीरता से ले लिया था.उन्‍होंने तगड़े प्रहार किए जिससे एंडरसन की पसली टूट गई थी.

ट्रेमलेट ने बाद में बताया था, ‘जिमी उस समय मुझसे वजन में करीब 25 KG कम थे और उन पर मजबूत प्रहार करना ठीक नहीं था. मुझे बाद में बहुत बुरा लगा.’ ट्रेमलेट के इस ‘पंच’ के कारण ऐसा लग रहा था कि एंडरसन को शायद एशेज के सारे या कुछ मैच मिस करने पड़ेंगे. एशेज 2010-11को एक माह से कुछ अधिक वक्‍त बचा था, ऐसे में इंग्‍लैंड टीम मैनेजमेंट के सामने एंडरसन की इंजुरी चुनौती थी.

बेजोड़ एंडरसन, इंग्‍लैंड के 100 से अधिक प्‍लेयर संग खेले, कुछ तो बन चुके कोच

इस एशेज में लिए थे 24 विकेट, सीरीज जीता था इंग्‍लैंड
खुशकिस्‍मती से एंडरसन समय रहते फिट हो गए और बिस्‍ब्रेन में पहले टेस्‍ट के लिए चयन के लिए उपलब्‍ध थे. चोट के बाद जोरदार वापसी करते हुए वे सीरीज के सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज साबित हुए थे. उन्‍होंने 5 टेस्‍ट में 26.04 के औसत से 24 विकेट लिए थे और बॉक्सिंग रिंग के अपने सहयोगी ट्रेमलेट (3 मैच में 17 विकेट) के साथ ऑस्‍ट्रेलिया बैटरों के लिए मुसीबत साबित हुए थे. एंडरसन की गेंदबाजी और ओपनर एलिस्‍टर कुक की ओर से 5 टेस्‍ट में बनाए गए 766 रनों का इंग्‍लैंड की 3-1 की सीरीज जीत में अहम योगदान रहा था.

दिल में इंडिया, नए कोच गौतम गंभीर के ऐसे 5 काम जिन्‍होंने जीता फैंस का दिल

10 एशेज सीरीज में एंडरसन का प्रदर्शन
2006-07 : 3 टेस्‍ट में 5 विकेट
2009:  5 टेस्‍ट में 12 विकेट
2010-11 : 5 टेस्‍ट में 24 विकेट
2013: 5 टेस्‍ट में 22 विकेट
2013-14 : 5 टेस्‍ट में 14 विकेट
2015: 3 टेस्‍ट में 10 विकेट
2017-18: 5 टेस्‍ट में 17 विकेट
2019: एक टेस्‍ट में कोई विकेट नहीं
2021-22 : तीन टेस्‍ट में 8 विकेट
2023 : 4 टेस्‍ट में 5 विकेट

कोई ‘रांग फुटेड’, कोई ‘स्लिंगा’ तो..अजीब एक्‍शन वाले बॉलर्स ने पाई खूब सफलता

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज
लॉर्ड्स में करियर के आखिरी टेस्‍ट में एंडरसन ने अपनी उपलब्धियों में एक और सितारा जड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार से अधिक गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. उनसे अधिक गेंदें इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन स्पिनरों ने ही फेंकी हैं. श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम सर्वाधिक 63132 गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है जबकि भारत के अनिल कुंबले (55346 गेंद) दूसरे और ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वॉर्न (51347 गेंद) तीसरे नंबर पर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाजों में एंडरसन के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैग्राथ और इंग्‍लैंड के स्‍टुऑर्ट ब्रॉड का नाम आता है. मैग्राथ ने कुल 376 मैच खेलते हुए 42266 गेंदें फेंकी जबकि ब्रॉड ने 344 इंटरनेशनल मैचों में कुल 40980 गेंद फेंकी.

Tags: England cricket team, England vs west indies, James anderson, Jimmy Anderson



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article