11.9 C
Munich
Sunday, March 30, 2025

Jaat के यूट्यूब पर ठाठ, सनी देओल के ढाई किलो के हाथ ने सलमान की सिकंदर और अक्षय की केसरी 2 को दिया धोबी पछाड़

Must read


Jaat Trailer: यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा जाट का ट्रेलर


नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. सोमवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर ने 15 मिलियन (एक करोड़ 50 लाख) से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं और यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है. जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई और जयपुर में आयोजित किए गए थे, जहां इशारा मिल गया कि जाट बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकता है.

‘जाट’ एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें सनी देओल अपने ‘ढाई किलो का हाथ’ दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रेलर में इशारा कर दिया है कि इस बार हाथ नॉर्थ के साथ ही साउथ में भी गूंजेगा. फिल्म में रणदीप हुड्डा राणातुंगा बनकर विलेन बने हुए हैं. विनीत कुमार सिंह भी सोमुलू के किरदार में दिख रहे हैं. जाट ट्रेलर में शानदार एक्शन सीक्वेंस, दमदार डायलॉग्स और साउथ सिनेमा के मसाले का मिश्रण देखने को मिला है.

जाट ट्रेलर

फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो महावीर जयंती के मौके पर चार दिन के लंबे वीकेंड का फायदा उठाएगी. सनी देओल ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, ‘उत्तर ने मेरे ढाई किलो के हाथ की ताकत देखी, अब साउथ भी देखेगा.’ ‘गदर 2′ की कामयाबी के बाद सनी देओल की ये अगली रिलीज है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा गदर मचेगा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article