10.7 C
Munich
Thursday, October 3, 2024

PHOTOS: ईरान के फुस्स रॉकेटों पर नाच रहे इजरायल के बच्चे !

Must read


बच्चे पार्टी कर रहे थे, रॉकेट फट गया

गेडेरा के दक्षिणी उपनगर शाल्हेवेट के प्राइमरी स्कूल में कुछ बच्चे यहूदी नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसके कुछ ही देर बाद एक मिसाइल  खेल के मैदान में आ गिरी. तीन बच्चों के पिता योनी कार्नियल ने द सन को बताया कि उसी जगह पर आधा टन का रॉकेट फट गया, जहां बच्चों की पार्टी चल रही थी. इस रॉकेट से सभी बच्चे मारे भी जा सकते थे.  उन्होंने बताया कि इस हमले में चार क्लासेस पूरी तरह से नष्ट हो गईं. लेकिन यह इमारत एक गैर आबादी वाले इलाके में थी. इसीलिए सभी बच्चे बच गए. इस चमत्कार के लिए वह ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मिसाइल हमले के बाद भी सभी सुरक्षित

उत्तरी तेल अवीव के होड हैशरोन नाम के उपनगर में घरों से कुछ दूरी पर एक और रॉकेट फट गया. शाम 7.30 बजे पार्कलैंड के एक हिस्से पर विस्फोट हो गया. इस घटना में एक युवा क्लब पूरी तरह से नष्ट हो गया. धधकते मलबे से 100 घरों को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग अलर्ट का पालन करते हुए बंकरों की तरफ भागने लगे.

“मैंने ऐसा विनाश नहीं देखा”

83 साल के श्मुलिक सुकैरी विस्फोट होने से कुछ ही देर पहले अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया, ” जब तक कि हमें एहसास होता कि हमें तेजी से सुरक्षित जगह पर पहुंचने की जरूरत है, कुछ सेकंड पहले ही बंकर का दरवाजा बंद हो चुका था. तेज धमाका हुआ और सभी खिड़कियां टूट गईं. हर तरफ मलबा ही मलबा था.मैंने ऐसा विनाश कभी नहीं देखा और अगर मैं अपने घर में रहता तो निश्चित रूप से मर जाता. मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि हम इस हालात से गुजरे हैं.” गनीमत ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article