9.6 C
Munich
Friday, October 4, 2024

Israel-Iran War LIVE: मौत से पहले युद्धविराम के लिए सहमत थे हिजबुल्लाह प्रमुख: लेबनान के विदेश मंत्री का दावा

Must read



ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए बीते मंगलवार को इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागीं. इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और एकबार फिर मिडिल ईस्ट युद्ध के मुहाने पर है. ईरानी कार्रवाई के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी ‘कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन वक्त और जगह हम तय करेंगे. इसके बाद इजराइल ने गुरुवार सुबह मध्य बेरूत के अल-बचौरा क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिससे भीषण आग लग गई. टीवी फुटेज में इमारत से भारी काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.हवाई हमले से आसपास के घरों और पार्क किए गए वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव के लिए एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल इलाके में पहुंच गए हैं. लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अल-बचौरा क्षेत्र में हवाई हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए. अलजदीद टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य बेरूत में हमले से कुछ समय पहले, इज़राइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हरेत ह्रेइक क्षेत्र पर तीन मजबूत हवाई हमले किए.

ईरान-इजराइल शत्रुता के मद्देनजर तनाव बढ़ने पर भारत ने अपने नागरिकों को ईरान की गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का भी आग्रह किया है.

Israel-Iran War Live Updates:



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article