10.4 C
Munich
Sunday, October 6, 2024

इशान किशन के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस विकेटकीपर की खुल गई किस्मत

Must read


नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन दलीप ट्रॉफी पहले राउंड के मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि इशान को ग्रोइन में चोट है. बोर्ड ने बताया कि इशान को यह चोट बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लगी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार देर रात इशान की जगह संजू सैमसन का इंडिया डी टीम में शामिल करने का ऐलान किया. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितंबर से होगा. इसमें चार टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें शुभम गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल जैसे सितारे खेल रहे हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम इशान किशन (Ishan Kishan) की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दिशा में काम कर रही है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  को कोयंबटूर में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते समय हाथ में चोट लग गई थी. टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार को 5 से 8 सितंबर तक अनंतपुर में होने वाले इंडिया सी बनाम इंडिया डी मैच में खेलना था, लेकिन अब उन्होंने आगे के आकलन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट की है.

Paris Paralympics 2024: हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास, भारत को आर्चरी में दिलाया पहला गोल्ड, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय तीरंदाज

1 ओवर 3 विकेट, रिंकू सिंह की टी20 में शानदार गेंदबाजी, जीत का ‘सिक्सर’ लगाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

इस बीच, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल फरवरी में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं. हालांकि उन्हें अंतिम चैंपियन मैसूर वारियर्स ने साइन किया था, लेकिन उन्होंने हाल ही में संपन्न केएससीए महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. इंडिया ए टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच के लिए तैयार नहीं हैं.’ टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ए का मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी से होगा.

Tags: Duleep trophy, Ishan kishan, Sanju Samson



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article