Last Updated:
आईपीएल का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और दूसरा हफ्ता शुरु हो चुका है. इस सीजन में पहले हफ्ते के टॉप 10 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे है. सबसे बड़ा स्कोर, सबसे ज्यादा रन सबसे ज्यादा चौके-छक्के ये सभी…और पढ़ें
IPL सीजन 18 के पहले हफ्ते में छाए बाएं हाथ के बल्लेबाज, टॉप 10 में 6 भारतीय
हाइलाइट्स
- आईपीएल के पहले हफ्ते में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉप 10 में रहे.
- फैब 5 बल्लेबाजों में ईशान किशन, निकोलस पूरन, साई सुदर्शन शामिल.
- पहले हफ्ते के फैब 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल.
नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है कुछ टीमें जीत रही है तो कुछ टीमों के फ्रेंचाइजी अपने चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर खासे चिंतित है. वहीं कुछ टीम मालिक उन खिलाड़ियों को लेकर खुश है जिनको ऑक्शन में मोटे पैसे पर लिया और वो टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में छाए रहे. पहले हफ्ते के फैब 5 बल्लेबाजों की बात करें तो जिनका प्रदर्शन जानदार रहा तो वहीं कई चौंकाने वाले नाम होंगे.
आईपीएल का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और दूसरा हफ्ता शुरु हो चुका है. इस सीजन में पहले हफ्ते के टॉप 10 बल्लेबाजों में 6 बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे है. सबसे बड़ा स्कोर, सबसे ज्यादा रन सबसे ज्यादा चौके-छक्के ये सभी रिकॉर्ड अभी तक बाएं हाथ के बल्लेबाजों के पास रहे है . अब ऐसे पहले हफ्ते में फैब 5 बल्लेबाज चुनना एक बड़ी चुनौती थी.
बाएं हाथ का बोलबाला
आईपीएल सीजन 18 के शुरुआत धमाकेदार रही जिसमें बड़ा रोल बाएं हाथ के बल्लेबाजों का रहा. पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. 259 के स्ट्राइक रेट से पूरन ने 145 रन बनाए. दूसरे नंबर पर भारत के साई सुदर्शन का का नाम रहा जो गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज है. साई ने 167 के स्टाईक रेट से 137 रन बनाए वहीं तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड है जिन्होंने 191.55 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए. हैदराबाद के ही ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट का पहला शतक जमाया वहीं कोलकाता के लिए खेल रहे क्विंटन डि कॉक ने कोलकाता की पहली जीत में 97 रनों की नाबाद पारी खेली. नितिश राणा जो राजस्थान के लिए खेल रहे है वो भी 101 रन बना कर पहले हफ्ते में छाए रहे. चेन्नई के लिए बाएं हाथ के स्टाइलिश ओपनर रचिन रवींद्र 3 मैच में 106 रन बना चुके है. पहले हफ्ते के फैब 5 में नंबर एक पर ईशान किशन, दो पर निकोलस पूरन और तीन पर साई सुदर्शन की पारियों को रखा जा सकता हैं.डि कॉक की गुवहाटी की पारी भी टॉप फोर में जरूर गिनी जाएगी.
दाएं हाथ के बल्लेबाजों का दावा
पहले हफ्ते के फैब 5 में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी जगह बना चुके है तो सिर्फ एक जगह बची है जिसमें आशुतोष शर्मा, अनिकेत वर्मा, शशांक सिंह, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर , मिचेल मार्श की परियों में किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 9 छक्के लगा चुके है तो वहीं मिचेल मार्श दो लगातार अर्धशतक ठोंक चुके है. पर मैच जिताने वाली पारी को मापदंड माना जाए तो दिल्ली के आशुतोष शर्मा की पारी को पहले हफ्ते में सबसे उपर रखा जाएगा. क्योंकि आखिर विकेट पर मैच को निकाल ले जाना कतई आसान नहीं होता. साफ है पहले हफ्ते के फैब 5 बल्लेबाजों की सूची में तीन भारतीय बल्लेबाजों का होना ये सबूत है कि आगे के मैचों में भी भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा.