Last Updated:
पिछले एक साल से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक ठोका.सेंचुरी जड़ने के बाद ईशान ने अपने कप्तान पैट कमिंस की जमकर सराहना की.उन…और पढ़ें
ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक जड़ा.
नई दिल्ली. ईशान किशन 5 साल पहले आईपीएल में अपने पहले शतक से मात्र 1 रन से चूक गए थे.लेकिन इस बल्लेबाज ने आखिरकार उस सेंचुरी को पूरा कर लिया जो उसके बेहद करीब आकर फिसल गया था. ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के हर एक बल्लेबाज की जमकर पिटाई की. किशन ने मैच विनिंग पारी खेलने के बाद अपने कप्तान पैट कमिंस की दिल खोलकर तारीफ की. ईशान ने कहा कि सनराइसर्ज हैदराबाद टीम का माहौल बहुत अच्छा और कप्तान उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देते हैं. जो सबसे बड़ी बात है. इस मुकाबले को हैदराबाद ने 44 रन से अपने नाम किया.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे.उन्होंने 225.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जीत के बाद ईशान किशन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने से पहले मेरे अंदर घबराहट थी. मैं इससे कतई इनकार नहीं करूंगा. लेकिन टीम और खासकर पैट कमिंस और कोच ने मुझे मैच से पहले आत्मविश्वास दिलाया. टीम का माहौल बहुत बढ़िया है.’ 5 साल पहले ईशान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपना शतक 1 रन से चूक गए थे. वह 99 रन बनाकर आउट हो गए थे .
आरसीबी की जीत पर भगौड़े विजय माल्या का रिएक्शन वायरल, फैंस ने किया ट्रोल, खोलकर रख दी जन्म कुंडली
ईशान किशन का तूफान… मैदान पर गदर मचाकर किसे भेजा फ्लाइंग किस, उधर खुशी से झूम उठी काव्या मारन
सनराइसर्ज हैदराबाद आईपीएल में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से महज 2 रन से पीछे रह गई. हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए जो आईपीएल का उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के नाम है जो 287 रनों का है. ईशान किशन ने कहा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद का ड्रेसिंग रूम बेहद कूल है. यहां बस आपको खुद पर भरोसा करना है कि उस समय क्या करना चाहिए. मैंने ग्राउंड पर खूब एंज्वॉय किया. मैंने पिछले दिनों अपनी बैटिंग पर काफी मेहनत की है. कुल मिलाकर मेरी तैयारी बहुत अच्छी है. मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप बहुत सारे रन बनाते हो या जल्दी आउट हो जाते हो, बस कोशिश अहम है.’
ईशान किशन आईपीएल में दूसरे सबसे तेज संयुक्त रूप से शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2020 में मयंक अग्रवाल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 45 गेंदों पर शतक जड़ा था.आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ा था.