21.8 C
Munich
Sunday, August 25, 2024

ईशान किशन ने क्यों नहीं मानी BCCI की बात, रणजी ना खेलने दिया बयान,तोड़ी चुप्पी

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका में पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले उन्होंने दौरा छोड़कर वापस लौटने का फैसला लिया था. इसके बाद से ही चयनकर्ताओं ने उनको टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. इस साल खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी ईशान किशन को बाहर कर दिया गया. अब जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी उनको चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया. इन सबको लेकर इस खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची है. इस टीम में इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है लेकिन ईशान किशन का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अपने अपने राज्य की टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने का आदेश दिया था. ईशान किशन ना तो रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे और ना ही किसी और टूर्नामेंट में झारखंड की टीम के लिए खेलते नजर आए.

ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके ईशान किशन ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जमाकर हंगामा मचा दिया था. अब वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने अपनी सफाई दी है. ईशान ने कहा, “मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया, जब ऐसा किया तो मुझे लगा यह सामान्य बात है. बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम में वापसी करना चाहता है तो उसे घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना होगा.”

आगे उन्होंने कहा, “यह इतना आसान नहीं था, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना बहुत ही अलग था क्योंकि इसका कोई भी मतलब नहीं बनता. दरअसल मैं तब खेलने के मूड में ही नहीं था इसी वजह से तो मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़कर ब्रेक लेने का फैसला लिया था. मुझे यह बात समझ नहीं आई, कोई इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले और उसे घरेलू क्रिकेट में मैच खेलने कहा जाए तो इससे अच्छा ये ना होता कि मैं ब्रेक ही ना लेता और इंटरनेशनल क्रिकेट में ही खेलते रहता.”

ईशान ने आगे कहा, “यह सारी बातें इतनी सहज नहीं थी, मेरे लिए बहुत ही निराशाजनक था. आज मैं यह नहीं कहूंगा कि सबकुछ ठीक था. ये सारी चीजें मेरे लिए तो बिल्कुल भी आसान नहीं रही. आप काफी कुछ झेलते हैं, दिमाग में सारी बातें चलती रहती है. मेरे भी दिमाग में यही सब चल रहा था कि पता नहीं क्या होगा, ये क्या हो गया. आखिर मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ. सबसे बड़ी बात जब ये सब हुआ तो मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा था.”

Tags: Ishan kishan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article