Harry Potter in Mahakumbh: महाकुंभ मेले में देश और दुनिया से ढेरों लोग सफर कर रहे हैं, इसी बीच कई अलग अलग प्रकार के बाबा सुर्ख़ियों में नज़र आये, जैसे मस्कुलर बाबा, अनाज वाले बाबा, रुद्राक्ष बाबा, और यहां तक की आईआईटियन बाबा भी, जहां एक तरफ महाकुंभ में ढेरों भारतीय लोग स्नान करने आये, वहीं दूसरी तरफ हमने विदेशी लोगों को भी महाकुंभ में आते देखा, जिसमें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल थीं, और इस वीडियो के मुताबिक अब हैरी पॉटर भी महाकुंभ पहुंचे हैं?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, जहां प्रयागराज महाकुंभ में हैरी पॉटर के स्टार कैरेक्टर डेनियल रैडक्लिफ सादे कपड़ो में भंडारे का लुफ्त उठाते हुए दिखते है, वो अपने हाथों से भंडारा खा रहे होते हैं, तभी उनकी कोई वीडियो बना रहा होता है आपको बता दे की वीडियो में दिख रहा ये विदेशी शख्स दरअसल हैरी पॉटर का हमशकल है, इस वीडियो को देखकर लोगों का ये भी कहना है की वो खाना खा रहे थे और उनसे ऐसे बिना पूछे वीडियो बनाना गलत है, और लोगों ने सवाल भी किया की, अब कोई चैन से बाहर खाना भी नहीं खा सकता?
देखें Video:
इस वीडियो इंस्टग्राम पर @prayagrajtalktown पेज पर पोस्ट किया गया था, और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, इसे अब तक 1.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके है, और 83 हज़ार लोग इसे लाइक कर चुके हैं, इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर काफी कमेंट्स भी कर रहे है. एक यूज़र ने लिखा की “खाना तो भाई इतने आनंद से इंडियंस भी नहीं खाते है” दूसरे यूज़र ने लिखा ” हैरी पॉटर प्रसाद का आनंद लेते हुए”, और तीसरे यूज़र ने लिखा, “हम लोगों को कई गुना अच्छा लगा जब उसने खाना बर्बाद नहीं किया.”