नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर तमाम क्रिकेट फैन की नजर थी. 5 मैचों की सीरीज से पहले भारत को भारत में न्यूजीलैड के खिलाफ हार मिली थी. सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं आए थे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीद टिकी थी. भारत के दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया. विराट कोहली ने तो फिर भी एक शतकीय पारी खेली है लेकिन रोहित का बल्ला बुरी तरह से नाकाम रहा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच रोहित शर्मा बच्चे के जन्म की वजह से नहीं खेल पाए थे. 3 मुकाबलों में सीरीज के दौरान कप्तान ने महज 31 रन बनाए हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की टीम में स्थिति को लेकर चिंता जताई है. यह चिंता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की 184 रन की हार के बाद आई है. पठान का मानना है कि रोहित की टीम में जगह उनकी कप्तानी के कारण है, न कि उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण.
रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं. जिस तरह से रोहित अभी संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. अभी जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं. अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते. आपके पास एक सेट टीम होती. के.एल.राहुल टॉप पर खेल रहे होते, जायसवाल होते, शुभमन गिल उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आते. अगर हम मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बात करें, तो जिस तरह से वह बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं, शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती,”
Tags: India vs Australia, Irfan pathan, KL Rahul, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 09:59 IST