15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

आयरलैंड इकलौती टीम जिसके 2 बॉलर ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली, भारत का पहला मुकाबला इसी टीम से

Must read


नई दिल्‍ली. आयरलैंड की टीम भले ही टी20 वर्ल्‍डकप (T20 World Cup) में अब तक कभी दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी है लेकिन इसके नाम ऐसी उपलब्धि दर्ज है तो दिग्‍गज टीमों के खाते में भी नहीं है. आयरिश टीम 2009 से इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्‍सा है और 2024 में वह 8वीं बार टी20 वर्ल्‍डकप में शिरकत करेगी. आयरलैंड टीम (Ireland Cricket Team) को भारत, पाकिस्‍तान, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. भारत को अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड (India Vs Ireland) से मुकाबले के साथ ही करना है. टी20 वर्ल्‍ड कप की बात करें तो आयरिश टीम ने अब तक अपने 25 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम के तीन मैच बेनतीजा रहे हैं.

टीम के तौर पर आयरलैंड टीम भले ही अपेक्षाओं पर खरी न उतर पाई हो लेकिन व्‍यक्तिगत प्रदर्शन में इसके नाम पर ऐसी उपलब्धि है जो किसी दिग्‍गज टीम को भी नसीब नहीं है.आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप के इतिहास में आयरलैंड ऐसी एकमात्र टीम हैं जिसके दो बॉलर टूर्नामेंट में हैट्रिक दर्ज कर चुके हैं. आईसीसी के अन्‍य टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन सहित टूर्नामेंट में भाग ले रही कोई भी टीम यह कमाल नहीं कर सकी है. यही नहीं, भारत, पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान जैसी टीमों का तो कोई बॉलर अब तक इस अहम टूर्नामेंट में हैट्रिक नहीं ले सका है.

IPL में हुई खूब ‘धुलाई’, पर T20 वर्ल्‍ड कप में बेजोड़ है इस पेसर का परफॉर्मेंस, भारत को रहना होगा सतर्क

आयरलैंड के कैम्‍फर और लिटिल ले चुके हैट्रिक
टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक 6 बॉलर्स ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. इसमें ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के अलावा संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के कार्तिक मयप्‍पन और आयरलैंड के कर्टिस कैम्‍फर (Curtis Campher) व जोश लिटिल शामिल हैं. कैम्‍फर ने तो हैट्रिक के दौरान लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट लिए थे. उन्‍होंने 2021 के वर्ल्‍डकप में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह हैट्रिक ली थी जबकि आईपीएल 2023 और 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले लिटिल ने 2022 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ यह कमाल किया.

T20I में 12 बार 0 पर आउट हुए रोहित, 9 बैटर का 10 बार नहीं खुला खाता, वर्ल्ड रिकॉर्ड आयरिश कप्तान के नाम

टी20 वर्ल्‍डकप में हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर ब्रेट ली
टी20 वर्ल्‍डकप की पहली हैट्रिक ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली (Brett Lee) ने ली है. उन्‍होंने 2007 के पहले टूर्नामेंट में बांग्‍लादेश के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर विकेट लिए थे. 16 सितंबर के केपटाउन के मैच में उन्‍होंने बांग्‍लादेश की पारी के 16वें ओवर में शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को लगातार गेंदों पर आउट किया था. ली ने मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे और ऑस्‍ट्रेलिया की 9 विकेट की जीत में ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ बने थे.

वेस्टइंडीज की 2 टी20 WC जीत का ‘हीरो, विवादों से नाता, वॉर्न से हुई थी तकरार

कैम्‍फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ लिए थे लगातार 4 विकेट

ब्रेट ली की इस उपलब्धि के बाद अगले 5 टी20 वर्ल्‍डकप में कोई बॉलर हैट्रिक नहीं ले सका. आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्‍फर (Curtis Campher) ने धमाकेदार अंदाज में 2021 में इस सिलसिले को तोड़ा. 18 अक्‍टूबर 2021 को अबूधाबी के मैच में उन्‍होंने नीदरलैंड्स की पारी के दौरान 10वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर कोलिन एकरमैन, रयान टेन डोएशेटे, स्‍कॉट एडवर्ड्स और रोएलोफ वान डेर मर्वे को शिकार बनाया. मैच में कैम्‍फर ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. आयरिश टीम ने मैच 7 विकेट से जीता था और कैम्‍फर ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे.

बैटर जो दो देशों से खेला, T20 वर्ल्‍डकप का रहा हिस्‍सा, भाई-बहनें भी क्रिकेटर

हसरंगा ने भी ली हैट्रिक  लेकिन हार गई थी श्रीलंका टीम
टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में आयरलैंड के कैम्‍फर की हैट्रिक के 11 दिन बाद श्रीलंका के रिस्‍ट स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने भी हैट्रिक ली. 30 अक्‍टूबर को शारजाह में उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उनकी यह हैट्रिक दो ओवरों में पूरी हुई. यह अलग बात है कि हसरंगा की इस हैट्रिक के बावजूद श्रीलंका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के 142 रन के स्‍कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसरंगा ने एडेन मार्कराम को आउट किया. फिर पारी के 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर तेंबा बावुमा और ड्वेन प्रिटोरियस के विकेट झटके. उन्‍होंने मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे. बहरहाल दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट खोकर 143 रन का टारगेट हासिल करने में सफल रही और चाइनामैन बॉलर तबरेज शम्‍सी (3/17 और दो कैच) प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

VIDEO: मिस्‍बाह, एबी, स्‍टीव और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर

रबाडा की हैट्रिक ने की थी दक्षिण अफ्रीका की जीत तय
कैम्‍फर और हसरंगा के बाद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) 2021 के टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में हैट्रिक लेने वाले तीसरे बॉलर बने थे. 6 नवंबर को शारजाह में उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. इंग्‍लैंड की बैटिंग के दौरान पारी के आखिरी ओवर में उन्‍होंने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्‍स, इयोन मोर्गन और क्रिस जॉर्डन को शिकार बनाया और मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम की 10 रन की जीत सुनिश्चित की. पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रासी वान डेर दुसान के नाबाद 94 रनों की मदद से 189 रन बनाए थे लेकिन रबाडा के ‘हैट्रिक झटके’ (3/48)के कारण इंग्‍लैंड टीम 179 रन ही बना सकी थी.

लेफ्ट इज राइट…टी20 WC में टीम इंडिया के लिए खूब चमके हैं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर

चेन्‍नई में जन्‍मे मयप्‍पन लेकिन UAE की ओर से ली हैट्रिक
टी20 वर्ल्‍डकप 2022 में यूएई के कार्तिक मयप्‍पन (Karthik Meiyappan) ने हैट्रिक लेते हुए इस खास क्‍लब में नाम लिखाया. चेन्‍नई में जन्‍मे मयप्‍पन ने यूएई की ओर से खेलते हुए 18 अक्‍टूबर को श्रीलंका के खिलाफ यह हैट्रिक ली.ऑस्‍ट्रेलिया के गीलोंग में हुए इस मैच में मयप्‍पन ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर भानुका राजपक्षे, चरिथ असलांका और कप्‍तान दासुन शनाका को आउट किया था. लेग ब्रेक बॉलर मयप्‍पन (3/19) के इस प्रदर्शन के बावजूद यूएई 79 रनों से मैच हार गया था. 74 रन की पारी खेलने वाले श्रीलंकाई बैटर निशांका ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे.

‘ससुर’ शाहिद अफरीदी के तीन रिकॉर्ड की ‘दामाद’ शाहीन शाह ने की बराबरी

लिटिल ने आयरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक लेकिन..

Hat-tricks in T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Ireland Cricket Team, Josh Little, Curtis Campher, Brett Lee, Wanindu Hasaranga,Kagiso Rabada, Karthik Meiyappan, टी20 वर्ल्‍डकप में हैट्रिक, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, आयरलैंड क्रिकेट टीम, जोश लिटिल,कर्टिस कैम्‍फर, ब्रेट ली, वानिंदु हसरंगा, कगिसो रबाडा, कार्तिक मयप्पन

टी20 वर्ल्‍डकप 2022 में ही आयरलैंड के जोश लिटिल (Josh Little) ने हैट्रिक ली थी. इसके साथ ही लिटिल टी20 वर्ल्‍डकप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे बॉलर बने थे. उन्‍होंने 4 नवंबर को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लगातार गेंदों पर केन विलियमसन, जेम्‍स नीशम और मिचेल सेंटनर के विकेट झटके थे. पारी के 19वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद उन्‍होंने यह विकेट लिए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल के इस प्रदर्शन (3/22) के बावजूद न्‍यूजीलैंड मैच 35 रन से जीतने में सफल रहा था और 61 रन बनाने वाले कीवी कप्‍तान विलियमसन सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे थे.

मजे की बात यह है कि हैट्रिक लेने वाले इन बॉलर्स में से चार – आयरलैंड के कर्टिस कैम्‍फर व जोश लिटिल, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में भी खेलते नजर आएंगे. हैट्रिक लेने वाले 6 बॉलर्स में से ली रिटायर हो चुके हैं जबकि यूएई की टीम इस बार क्‍वालिफाई करने में नाकाम रही है.

Tags: Curtis Campher, India vs Ireland, Ireland cricket, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article